साईं सिटी इंटर कॉलेज /मां सरस्वती ज्ञान मंदिर साईं विहार जयराम नगर में राखी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
फतेहपुर। साईं सिटी इंटर कॉलेज की डायरेक्टर श्रीमती रेखा सिंह गौर के निर्देशन में किया गया प्रतियोगिता में
सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया ।निर्णायक मंडल द्वारा जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान मनीष पाल( कक्षा 7), द्वितीय- वैशाली( कक्षा 6), तृतीय- स्पर्श( कक्षा 6 ),सीनियर वर्ग में प्रथम राशिका पाल (कक्षा 11), द्वितीय दिव्या सिंह (कक्षा 12), तृतीय तेजस्वी नारायण (कक्षा 11 )आदि स्थान प्रदान किए गए। वहीं विद्यालय के प्रबंधक श्री पवन सिंह गौर ने छात्र-छात्राओं का रचनात्मक कार्य के लिए उत्साह वर्धन किया तथा उनकी प्रतिभा में अत्यधिक वृद्धि हो इसकी कामना की।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरविंद कुमार , संजय सिंह , फारुख खान , रवि सिंह , मनोरमा, रेखा श्रीवास्तव, जयश्री, अतुल,अनुराधा ,प्रिंसी, चंद्रप्रकाश ,रावेंद्र , राजेंद्रपाल, राजेंद्र प्रसाद रतन सिंह जी आदि लोग उपस्थित रहे