डॉ. सीमा श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई "बौद्ध दर्शन एवं महादेवी वर्मा" का साहित्य नाम की पुस्तक का विमोचन
बाँदा - आज बांदा जिले की रहने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कुलपति आदरणीय प्रो. मुकेश पांडे जी की मुख्य उपस्थिति में हिंदी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई "बौद्ध दर्शन एवं महादेवी वर्मा" का साहित्य नाम की पुस्तक का विमोचन मुख्य अतिथि श्री पवनपुत्र बादल,श्री डी.पी सिंह ,पदमश्री अवधि किशोर जाडिया,प्रो.मुन्नालाल तिवारी के हाथों से किया गया जिस मौके पे सभी हिंदी के दिग्गजों ने डॉ. सीमा श्रीवास्तव की पुस्तक की बहुत प्रशंसा की प्रो संजीव दुबे जी ने कहा ये पुस्तक महान लेखिका महादेवी वर्मा जी की की अभ्यर्थियों को दर्शन कराएंगी उनके सौरूप की जानकारी लोगो तक पहुंचाएगी वही प्रो राजेश गर्ग जी ने कहा यह पुस्तक पढ़ कर लोगों में महादेवी वर्मा जी के प्रति जानने की जिज्ञासा बढ़ेगी इस मौके पर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. श्री मुकेश पांडे जी, प्रो. चंदन कुमार जी, प्रो.श्री पवन अग्रवाल जी ,प्रो. श्री मुन्नालाल तिवारी जी ,प्रो.श्रीअचल पांडे जी,श्री हरी त्रिपाठी जी,शत्रुघ्न सिन्हा,लव सिन्हा, एवं समस्त हिंदी विभाग परिवार मौजूद रहा ।