दुकान पर लटकता मिला सब्जी विक्रेता का शव
मृतक के भाई ने हत्या का मढ़ा आरोप
फतेहपुर। गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खनसेनपुर में शनिवार की सुबह सब्जी विक्रेता का शव दुकान पर ही संदिग्ध हालत में लटकता मिला। भाई ने हत्या की आशंका जताई है।
जानकारी के अनुसार खनसेनपुर गावं निवासी स्व. रामकृपाल अवस्थी का पुत्र प्रकाश चंद्र अवस्थी घर के बगल में ही किराए की दुकान लेकर सब्जी बंेचने का काम करता था। बताते हैं कि आज सुबह उसका शव फांसी पर लटका दुकान से बरामद हुआ। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई प्रदीप चंद्र अवस्थी ने बताया कि उसके भाई की हत्या की गई है। हालांकि उसने किसी पर आरोप नहीं लगाया। शक जाहिर कर बताया कि रात में खाना खाने के बाद वह घर से टहलने के लिए निकला था। उसके बाद वापस नहीं आया।
------------------------------------------------------------------------------------
युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के भवानी सिंह का पुरवा में पारिवारिक कलह के चलते 24 वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे उपचार के लिए जहानाबाद सीएचसी ले गए। जहां हालत खराब होने पर कानपुर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार भवानी सिंह का पुरवा निवासी राम कुमार कुशवाहा के पुत्र अजय कुशवाहा ने शुक्रवार की शाम घरेलू कलह के चलते जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकीय उपचार के बाद हालत ठीक न होने पर चिकित्सक ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई शिव सिंह ने बताया कि उसके भाई का पत्नी सोनी से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया है। शादी 2023 में हुई थी।
-----------------------------------------------------------------------------------
करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम कोटिया में शुक्रवार की देर रात खाना खाते समय फर्राटा पंखे की चपेट में आ जाने से 26 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कोटिया गांव निवासी कृष्णपाल सिंह का पुत्र भोले सिंह रात लगभग साढ़े आठ बजे खाना खाने के लिए बैठा था। तभी फर्राटा पंखा सही करने के लिए जैसे ही उसने हाथ लगाया वह करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
-----------------------------------------------------------------------------------
महिला ने लगाई फांसी, हत्या का आरोप
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम काही में संदिग्ध परिस्थितियों में 25 वर्षीय महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के चाचा ने ससुरालीजनों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पूछताछ के लिए पति को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार काही गांव निवासी कुलदीप की पत्नी शारदा देवी ने शनिवार की शाम घर के अंदर संदिग्ध अवस्था में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के चाचा रणवीर सिंह चौहान ने बताया कि उसकी भतीजी की शादी एक मई 2020 में अर्जुन सिंह के पुत्र कुलदीप के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालीजन सोने की चेन, एक लाख रूपया की मांग को लेकर आए दिन प्रताड़ित करते थे। मांग पूरी न होने पर सास फूलकली, देवर संजय, ननंद पुष्पा व ममता ने उसकी भतीजी को मारने-पीटने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव फांसी पर लटका दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
किशोर समेत दो लोग छत से गिरकर जख्मी
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत छत से गिरकर किशोर समेत दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां एक की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थरियांव कस्बा निवासी इन्द्रसेन का पुत्र कमल सिंह अपने घर की छत पर सो रहा था। तभी अर्द्धरात्रि लघुशंका करने के लिए उठा तभी पैर फिसल जाने से नीचे गिर पड़ा और घायल हो गया। इसी प्रकार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छोटेलालपुर मजरे सरकंडी निवासी भूरा का 17 वर्षीय पुत्र भूपेंद्र शुक्रवार की शाम अपने घर की छत पर गया था। तभी अचानक पैर फिसलने से नीचे गिर पड़ा जिससे वह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने कमल सिंह की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
युवक ने पी डाई
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम सकट हिम्मतपुर में शनिवार की सुबह पारिवारिक कलह के चलते 45 वर्षीय युवक ने डाई पीकर जान देने का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार सकट हिम्मतपुर गांव निवासी स्व. श्रीनाथ का पुत्र कल्लू ने आज सुबह घरेलू कलह के चलते डाई पी लिया। जब कुछ समय बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसों में महिला समेत तीन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के उमरापुर गांव निवासी अरविंद की 35 वर्षीय पत्नी बीनू अपने भाई अनुज के साथ मायके जा रही थी। जैसे ही वह थाने के देवरी मोड़ के समीप पहुंची तभी अनियंत्रित होकर बाइक गिर जाने से घायल हो गई। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के कोराई गांव निवासी स्व. रामाधार सिंह का 59 वर्षीय पुत्र जय सिंह खेत से पैदल घर आ रहे थे तभी चितौरा मोड़ के समीप बाइक सवार ने टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गया। उधर मलवां थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के समीप रहने वाले सेवानिवृत्त होमगार्ड उमेश चंद्र गुप्ता पुत्र गया प्रसाद 63 वर्ष साइकिल से बाजार आ रहा था। तभी कस्बा के मोहन पेड़ा के समीप एनएच-2 में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से महिला की हालत बिगड़ी
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम कोड़ार में शनिवार की सुबह खेत जा रही 50 वर्षीय महिला ने जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार कोड़ार गांव निवासी रामकरन की पत्नी प्रेमा देवी सुबह खेत जा रही थी। तभी उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया।
----------------------------------------------------------------------------------