पुत्री ने ही प्रेम-प्रसंग का पता चलने पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी माँ की हत्या
बाँदा - जनपद के थाना अतर्रा क्षेत्र के बल्लान में दिनांक 30.07.2024 को तालाब में बरामद हुए महिला के शव की घटना का थाना अतर्रा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा किया गया सफल अनावरण । मृतका के पुत्री ने ही प्रेम-प्रसंग का पता चलने पर अपने प्रेमी के साथ मिलकर दिनांक 29/30.07.2024 की रात्रि को घर के बाड़े में सोते समय महिला की गला दबाकर की थी हत्या तथा पुलिस को भ्रमित करने के उदेश्य से शव को गांव से बाहर तालाब में दिया था फेंक
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी अतर्रा/नगर श्री गवेन्द्र पाल गौतम के निकट पर्यवेक्षण में थाना अतर्रा क्षेत्र में दिनांक 30.07.2024 को तालाब में बरामद महिला के शव की घटना का थाना अतर्रा व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण करते हुए महिला की गला दबाकर हत्या करने वाली उसकी पुत्री व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । गौरतलब हो कि दिनांक 30.07.2024 को थाना अतर्रा क्षेत्र के ग्राम चक्की पुरवा अंश बल्लान में एक महिला का शव तालाब में बरामद हुआ था जिसकी पहचान ग्राम बल्लान की रजुलिया उर्फ रजनिया पत्नी फूलचन्द्र के रुप में हुई थी । इस सम्बन्ध में मृतका के पति फूलचन्द्र की तहरीर पर थाना अतर्रा पर अज्ञात के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की पहचान व गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे थे । जांच के क्रम में संदिग्धों व अन्य से पूछताछ के क्रम में पता चला कि मृतिका रजुलिया को अपनी पुत्री नीतू वर्मा के गांव के ही एक युवक अतुल आरख के साथ प्रेम-प्रसंग का पता चल गया था जिस पर रजुलिया द्वारा अपनी पुत्री नीतू को डांटा फटकारा व गाली गलौज की गयी जिस पर क्रुद्ध हो गयी और अपने प्रेमी अतुल व एक अन्य साथी ददुआ के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या की योजना बनायी तथा तीनों ने मिलकर महिला की गला दबाकर हत्या कर दी तथा पुलिस को भ्रमित करने के उदेश्य से शव को गांव के बाहर तालाब में ले जाकर फेंक दिये । पुलिस द्वारा युवती व उसके प्रेमी को थाना अतर्रा क्षेत्र के शान्ति धाम स्कूल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा एक अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही है ।