पानी लगाने के विवाद में चचेरे भाई की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
पानी लगाने के विवाद में चचेरे भाई की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या
- एएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, दो अभियुक्त गिरफ्तार
फतेहपुर। खागा कस्बा के मुहल्ला नई बस्ती में बुधवार को खेत मंे पानी लगाने को लेकर दिन दहाड़े चचेरे भाई की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद मुहल्ले में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। पुलिस ने घटना में दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
जानकारी के अनुसार नई बस्ती निवासी राम प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र उदय भान उर्फ छोटू का आज अपने चचेरे भाई राजकुमार से खेत में पानी डालने को लेकर विवाद हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि राजकुमार अपने अन्य परिवार व तीन अज्ञात लोगों के साथ चचेरे भाई को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गए। दिन दहाड़े हुई हत्या से जहां मुहल्ले में हड़कंप मच गया वहीं हत्याकांड की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई। जैसे ही इसकी जानकारी आला अधिकारियों को हुई तो तत्काल अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने के बाद शव का पंचनामा भर विच्छेदन गृह भिजवा दिया। पुलिस ने परिवार के दो लोगों को हिरासत में ले लिया है जबकि अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है।
----------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध हालत में जहर खाने से महिला की मौत
- मृतका के भाई ने बहनोई पर लगाया हत्या का आरोप
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम चिन्तनपुर मजरे रेय मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 52 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के भाई ने पति पर हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार चिंतनपुर मजरे रेय गांव निवासी जयनारायण प्रजापति की पत्नी बरमदेवी ने मंगलवार की शाम संदिग्ध अवस्था में जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद जब उसकी हालत बिगड़ी तो परिजन उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के भाई शिवबली ने बहनोई पर हत्या करने का आरोप लगाया है।
-----------------------------------------------------------------------------------
डंपर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, चालक की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लखनऊ बाईपास एनएच-2 में मंगलवार की देर रात कानपुर से इलाहाबाद जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर रोड किनारे खड़े डंफर से टकरा गया। जिसमें 50 वर्षी चालक की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार भदोही जनपद के थाना रोटीगंज गांव डडिया निवासी यदुनाथ का पुत्र विनय कुमार शुक्ला ट्रक चालक था। बताते हैं कि रात डेढ़ बजे कानपुर से माल लेकर इलाहाबाद जा रहा था। जैसे ही वह शहर क्षेत्र के लखनऊ बाईपास एनएच-2 पर पहुंचा तभी अचानक रोड पर मवेशी आ जाने के कारण अनियंत्रित होकर ट्रक रोड किनारे खड़े डंपर से भिड़ गया। जिससे चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
---------------------------------------------------------------------------------
बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा में मंगलवार की रात बाइकों की भिड़ंत में 33 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार उन्नाव जनपद के थाना अचलगंज गांव दरियाव खेड़ा गांव निवासी स्व. किशन पाल का पुत्र रवि अपने परिवार के साथ कल्यानपुर में किराए का मकान लेकर रहता था और औंग थाना क्षेत्र स्थित पैनम फैक्ट्री में नौकरी करता था। रात लगभग नौ बजे वह बाइक से चौडगरा सब्जी खरीदने गया था। वापस लौटते समय जैसे ही वह कुछ दूर पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से सीधी भिड़ंत हो गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद पत्नी सीमा का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र अरनू छह वर्ष व आयुष ढाई वर्ष छोड़ गया है।
-----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन की चपेट में आकर अधेड़ की मौत
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम दरियापुर में बुधवार की सुबह खेत जा रहे 55 वर्षीय अधेड़ रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दरियापुर गावं निवासी स्व. रामपाल का पुत्र ज्ञान सिंह बुधवार की सुबह खेत जा रहा था। जब वह रेलवे लाइन पार कर रहा था तभी ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आ जाने से उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक के भाई कृष्ण पाल ने दी है।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र