जमीनी विवाद को लेकर मास्टर माइंड कि साजिश का शिकार हो गए पूर्व वीडीसी फूलकुमार
जमीनी विवाद को लेकर मास्टर माइंड कि साजिश का शिकार हो गए पूर्व वीडीसी फूलकुमार

असोथर संवाददाता।। असोथर थाना क्षेत्र के गांव कुशियापुर मजरे सरकंडी का मामला साजिश कि वजह से सुर्खियों में था अब सच्चाई सामने आई तो  परतें खुलने लगी मामले कि तह तक जाने के लिए पुलिस छानबीन में लगी है और वीडीसी को उत्पीड़ित करने से नाराज ग्रामीण भी लामबंद होने लगें हैं  
कुसियापुर के पूर्व वीडीसी फूल कुमार का गांव में रहने वाले एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों से जमीन का विवाद चल रहा है सभी लोग विवादित जमीन में जबरी कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे जिसका पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा विरोध किया गया था इसी खुन्नस का वीडीसी शिकार हो गये। 
महिलाओं को आगे करके सरारती तत्वों द्वारा जिस बुजुर्ग के ऊपर अश्लील वीडियो बनाकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है वह अंड्राइड  फोन ही नहीं चलता कीपैड वाले छोटे फोन से वीडियो क्लिप बनाना समझ से परे है फूल कुमार का गांव के ही  लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है कई बार शिकवा शिकायत भी हुई है  घटना की जांच में साजिश कर्ता बेनकाब होंगे वीडीसी ने दावा किया है कि मोबाइल  नंबर की जांच करा लिया जाए मोबाइल नंबर कभी बड़े फोन में यूज़ नहीं किया गया जमीनी विवाद कि वजह से कहानी को महिला अपराध से जोड़ कर बदनाम किया गया है।
साजिस करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए स्वंय को निर्दोष बताया है इस मामले को लेकर वीडीसी के पक्ष में आस पास कि आबादी के नागरिक संगठित हो रहे हैं  लोगों में आक्रोश है और इसे सामाजिक बुराई मानकर  मामला शीघ्र उच्च अधिकारियों कि चौखट पर पहुंचायेंगे और न्याय कि मांग होगी।
टिप्पणियाँ