राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत कम्बाईन हार्वेस्टर मैकेनिकों का तकनीकी प्रशिक्षण के आवेदन
बाँदा - उप कृषि निदेशक बांदा ने बताया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद के 5 तहसीलों में कुल 5 (प्रत्येक तहसील में 1) कम्बाईन हार्वेस्टर मैकेनिकों का तकनीकी प्रशिक्षण के लक्ष्य प्राप्त हुये हैं। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को कम्बाईन हार्वेस्टर के मरम्मत एवं परिचालन के साथ-साथ संचालन में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों को दूर करने एवं कृषि यंत्रीकरण के क्षेत्र में कम्बाईन हार्वेस्टर के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। योजनान्तर्गत प्रत्येक बैच-30 प्रशिक्षणार्थियों के लिए रहने, खाने एवं आवास की व्यवस्था रहेगी, जिन्हें 07 घण्टे प्रतिदिन प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण कुल 34 कार्य दिवसों का होगा, जिसमें अवकाश दिवस भी शामिल होगें। अन्तिम परीक्षा में सफल प्रशिक्षणर्थियों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा।
पात्रता कम्बाईन हार्वेस्टर मैकेनिकों को तकनीकी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों का चयन प्रथामिकता के आधार पर निम्नानुसार किया जायेगा-
1.उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले आईटीआई (मैकेनिक / फिटर) योग्याताधारी नवयुवक। .
2 कृषि इंजीनियरिंग के डिप्लोमाधारी।
3.प्रशिक्षण हेतु आयु 20-40 वर्ष के मध्य हो।
4.प्रत्येक तहसील से एक ही मैकेनिक का चयन प्रस्तावित किया जायेगा।
5.आवेदकों की संख्या एक से अधिक होने पर अधिक प्राप्तांक धारी आवेदक को प्राथमिकता दी जायेगी।
6.प्राप्त आवेदनों में तहसीलवार वरीयता सूची बनेगी एवं इसी आधार पर जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
उक्त के कम में आईटीआई (मैकेनिक / फिटर) एवं कृषि इंजीनियरिंग के डिप्लोमाधारी योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी अपना आवेदन सादे कागज पर 3 फोटो लगाकर व समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं आई०डी० प्रूफ की छायाप्रति के साथ दिनाक 05.08.2024 की सांय 5 बजे तक अन्तिम तिथि रखी गयी थी। परन्तु उक्त दिनांक तक अतर्रा तहसील से केवल एक आवेदन प्राप्त होने के कारण आवेदन प्राप्त करने की पूर्व निर्धारित तिथि को बढ़ाते हुए अब दिनांक 08.08.2024 की साय 5 बजे तक आवेदन प्राप्त किये जायेगे।
अतः इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 08.08.2024 तक उप कृषि निदेशक कार्यालय बाँदा में अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिये पटल प्रभारी के मो० नम्बर 9919347640 पर में सम्पर्क कर सकते है।