नेहा कश्यप ने जीता विनर का ख़िताब फेमस टीवी ऐक्ट्रेस पूजा गौर ने अवार्ड देकर सम्मानित किया
नेहा कश्यप ने जीता विनर का ख़िताब फेमस टीवी ऐक्ट्रेस पूजा गौर ने अवार्ड देकर सम्मानित किया
 
बांदा - नेहा कश्यप ने एक बार फिर बाँदा जिले का नाम रोशन किया कानपुर में स्थित कैलाश होटल में शो दीप इंटर टेनमेंट्स दीपक जी के द्वारा आयोजित किया  गया था जिसमें ब्राइडल कॉम्पटिशन में नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट अमन  को विनर का खिताब दिया गया अलग अलग शहर से बहुत से मॉडल और मेकप आर्टिस्ट ने भाग लिया था जिसमें नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट को विनर का खिताब दिया गया जिसमें सिलेब्रिटी टीवी ऐक्ट्रेस पूजा गौर ने बाँदा जिले की नेहा कश्यप और उनके मेकपआर्टिस्ट अमन को अवार्ड देकर सम्मानित किया विनर का खिताब जितने के बाद उनके मेकप आर्टिस्ट को पूजा गौर और दीपक जी के द्वारा पुरस्कार में  टीवी और अवॉर्ड दिया गया नेहा को उन्नाव के प्रोफ़ेसनल मेकप आर्टिस्ट अमन के द्वारा डिज़ाइनर लहँगा पहनकर स्टेज पर वॉक कराई गई नेहा कश्यप स्टेज पर वॉक करके जलवे बिखेर दिए उनकी वॉक की बहुत तारीफ़ की गई  उनके मेकप आर्टिस्ट अमन ने लहँगा खुद डिजाइन किया था नेहा  जब मंच पर आई तो पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा ।नेहा कश्यप की मंच पर टीवी ऐक्ट्रेस पूजा गौर ने बहुत सहरना की गई उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई नेहा  कश्यप  सेंट मेरी ज्योति नगर की रहने वाली है नेहा एक फेमस मॉडल के साथ साथ बहुत अछी ऐक्ट्रेस भी है नेहा कश्यप ने बताया की उनकी न्यू मूवी वेल्कम टू मरघट बहुत जल्द सभी बुंदेलखंड के सिनिमा घर में देखने को मिलेंगी नेहा कश्यप ऐसे ही बाँदा का नाम सभी शहर में रोशन करती रहे इंटेक उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र