नेहा कश्यप ने जीता विनर का ख़िताब फेमस टीवी ऐक्ट्रेस पूजा गौर ने अवार्ड देकर सम्मानित किया
नेहा कश्यप ने जीता विनर का ख़िताब फेमस टीवी ऐक्ट्रेस पूजा गौर ने अवार्ड देकर सम्मानित किया
 
बांदा - नेहा कश्यप ने एक बार फिर बाँदा जिले का नाम रोशन किया कानपुर में स्थित कैलाश होटल में शो दीप इंटर टेनमेंट्स दीपक जी के द्वारा आयोजित किया  गया था जिसमें ब्राइडल कॉम्पटिशन में नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट अमन  को विनर का खिताब दिया गया अलग अलग शहर से बहुत से मॉडल और मेकप आर्टिस्ट ने भाग लिया था जिसमें नेहा कश्यप और उनके मेकप आर्टिस्ट को विनर का खिताब दिया गया जिसमें सिलेब्रिटी टीवी ऐक्ट्रेस पूजा गौर ने बाँदा जिले की नेहा कश्यप और उनके मेकपआर्टिस्ट अमन को अवार्ड देकर सम्मानित किया विनर का खिताब जितने के बाद उनके मेकप आर्टिस्ट को पूजा गौर और दीपक जी के द्वारा पुरस्कार में  टीवी और अवॉर्ड दिया गया नेहा को उन्नाव के प्रोफ़ेसनल मेकप आर्टिस्ट अमन के द्वारा डिज़ाइनर लहँगा पहनकर स्टेज पर वॉक कराई गई नेहा कश्यप स्टेज पर वॉक करके जलवे बिखेर दिए उनकी वॉक की बहुत तारीफ़ की गई  उनके मेकप आर्टिस्ट अमन ने लहँगा खुद डिजाइन किया था नेहा  जब मंच पर आई तो पूरा माहौल तालियों से गूंज उठा ।नेहा कश्यप की मंच पर टीवी ऐक्ट्रेस पूजा गौर ने बहुत सहरना की गई उनको उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी गई नेहा  कश्यप  सेंट मेरी ज्योति नगर की रहने वाली है नेहा एक फेमस मॉडल के साथ साथ बहुत अछी ऐक्ट्रेस भी है नेहा कश्यप ने बताया की उनकी न्यू मूवी वेल्कम टू मरघट बहुत जल्द सभी बुंदेलखंड के सिनिमा घर में देखने को मिलेंगी नेहा कश्यप ऐसे ही बाँदा का नाम सभी शहर में रोशन करती रहे इंटेक उज्जवल भविष्य की कामना करते है ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
*ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की मासिक बैठक में दिवंगत पत्रकार साथियों को अर्पित की गई श्रद्धांजलि*
चित्र
पति के पुण्यतिथि पर सपा नेत्री किया नेत्रदान
चित्र
हुसैनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे से लेकर ऊसरपुरवा तक बन रही नाली निर्माण में ठेकेदारी कर रहा मनमानी
चित्र
पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला... 26 की हत्या, विरोध में जम्मू बंद, आज दिल्ली में सीसीएस की बैठक
चित्र
हम सुधरेंगे युग सुधरेगा से गूंजा मंडल कारागार
चित्र