एसपी साहब हमारी रक्षा करो,परिवार के लोग हड़पना चाहते हैं जमीन,
मूकबधिर माता-पिता के साथ पुलिस कप्तान से गुहार लगाने पहुंची पीड़िता
फतेहपुर। जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। उसके माता-पिता मूकबधिर है और सुन एवं बोल नहीं पाते है। पीड़िता ने बताया कि उसके परिवार के लोग उनकी कृषि योग्य भूमि हड़पना चाहते हैं जिसके लिए आरोपी आये दिन गाली-गलौज करते हैं और बीते माह जुलाई में उनके घर में जबरन घुसकर माता-पिता एवं उसके साथ मारपीट की तथा बुरी नियत से कपड़े भी फाड़ डालें। इस मामले की शिकायत थाने में की थी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
जाफरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला अपने मूकबधिर माता-पिता के साथ पुलिस अधीक्षक की चौखट पर न्याय की गुहार लेकर पहुंची। पीड़िता का आरोप है कि पारिवारिक चाचा वीरेंद्र, सुरेंद्र व बाबूराम उसके करीब ढाई बीघा कृषि योग्य भूमि हड़पना चाहते हैं। पीड़िता ने बताया कि बीती 24 जुलाई को उक्त लोग अपने दो अज्ञात साथियों के साथ उसके घर में जबरन घुस आए और उसे तथा माता-पिता को बुरी तरह मारने पीटने लगे। इतना ही नहीं उक्त लोगों ने उसके कपड़े भी फाड़ दिए। चीख-पुकार सुनकर पड़ोस के लोग जब एकत्र हुए तो उक्त हमलावर धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने यह भी बताया कि एक सादे स्टाम्प पर हमलावर पिता का अंगूठा लगवाना चाहते थे। पीड़िता ने बताया कि इस मामले की शिकायत जाफरगंज थाने में की थी, किंतु हमलावरों के खिलाफ आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।