जिलाधिकारी का सरकारी कार्यालयों पर जारी है ताबड़तोड़ छापामार अभियान, डीआईओएस कार्यालय में गंदगी देख भड़की डीएम
जिलाधिकारी का सरकारी कार्यालयों पर जारी है ताबड़तोड़ छापामार अभियान, डीआईओएस कार्यालय में गंदगी देख भड़की डीएम

प्रधान सहायक के कार्यालय में ताला लगा होने पर जताया रोष

विनोद श्रीवास्तव को परीक्षा प्रभारी पद से हटाने के दिए निर्देश, पत्रावली भी की तलब, डीएम के छापामार अभियान से सरकारी विभागों में मचा हड़कंप

फतेहपुर। जिलाधिकारी सी० इन्दुमती ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षक किया, निरीक्षण के दौरान कार्यालय के प्रधान सहायक विनोद श्रीवास्तव के कक्ष में ताला लगा पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की, पूछताछ में डीआईओएस द्वारा बताया कि प्रधान सहायक के पास परीक्षा प्रभारी का अतिरिक्त चार्ज है, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल परीक्षा प्रभारी से हटाने के निर्देश दिए तथा कहा कि एक बाबू को विशेष अधिकार क्यों दिए है यदि यही रवैया रहा तो आपके (डीआईओएस) खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने प्रधान सहायक की पूरी पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होने सभी पटल सहायकों से उनके कार्य के बारे में जानाकरी ली तथा कार्यालय में सभी दरवाजों पर प्राइवेट स्टीकर लगा पाये जाने व कार्यालय में गंदगी पाये जाने पर जिला विद्यालय निरीक्षक को तत्काल स्टीकर हटवानें के निर्देश दिये और कहा कि आपका छोटा सा कार्यालय है  साफ सफाई का विशेष ध्यान दे। निरीक्षण के दौरान लेखाधिकारी प्रवीण के अनुपस्थित पाये जाने पर तत्काल जिला विद्यालय निरीक्षक को वीडियों काल करने को कहा, वीडियों कालके दौरान लेखाधिकारी द्वारा बताया गया कि उनकी मूल तैनाती जिला पंचायत में है एवं बेसिक शिक्षा व डीआईओएस कार्यालय का अतिरिक्त चार्ज है, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल रोस्टर बनाने को कहा साथ ही निर्देशित किया कि रोस्टर के अनुसार सम्बन्धित कार्यालय में बैठकर कार्य सम्पादित करें। 


कार्यालय में कार्यालय कार्य हेतु आए हुए कार्मिक/शिक्षक से उनके आने का कारण पूछा जिस पर रूपेंद्र सिंह सहायक अध्यापक विवेकानंद विकास संस्थान इंटर कालेज जहानाबाद एवं शिवभूषण क्लर्क डा0 मेवाराम इंटर कालेज मुरांव द्वारा बताया गया कि वह विद्यालय के छात्र/छात्राओं का स्थानांतरण प्रमाण पत्र(टीसी) पर काउंटर साइन करवाने आए है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूल समयावधि में अध्यापक डीआईओएस कार्यालय के चक्कर न लगाए, और डीआईओएस यह सुनिश्चित करे कि आगे से ऐसा न हो। इस दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला विद्यालय निरीक्षक, एडीआईओएस सहित संबंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र