*सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा विश्वनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, गूंजे हर- हर महादेव के जयकारे*
सावन के तीसरे सोमवार पर महादेव की नगरी काशी में महादेव के दर्शन को विश्वनाथ धाम में बाब भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा है। मंगला आरती के बाद काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार का पट खुला तो श्रद्धालुओं की खुशी देखते ही बन रही थी। विश्वनाथ धाम हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंज रहा है। चप्पे-चप्पे की चौकसी के बीच रेड कार्पेट से होकर भक्तों के दर्शन-पूजन का सिलसिला सुबह से जारी है।
ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री काशी विश्वनाथ की झांकी का दर्शन करने के लिए देश भर से शिवभक्त पहुंचे हैं। रात से ही कतार में खड़े होकर श्रद्धालु बाबा का दर्शन करने के लिए आतुर दिखे।
बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने के लिए गोदौलिया से ही भक्तों का रेला उमड़ा है। विभिन्न शहरों से काशी पहुंचे कावड़िया हर- हर महादेव के उद्घोष के साथ बाबा दरबार की ओर बढ़ रहे हैं।
काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंच रहे भक्तों की सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह- जगह पुलिस व प्रशासन की टीमें ग्शत कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।
बाबा काशी विश्वनाथ सावन के सोमवार पर अलग-अलग स्वरूप में दर्शन हो रहे हैं। पहले सोमवार पर बाबा विश्वनाथ की चल प्रतिमा का श्रृंगार, दूसरे सोमवार को गौरी-शंकर स्वरूप में श्रृंगार, तीसरे सोमवार को अमृत वर्षा श्रृंगार हुआ।