जमीन के बटवारे में बड़े भाई को मारी गोली, मौत
जमीन के बटवारे में बड़े भाई को मारी गोली, मौत

एएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, हत्यारा भाई गिरफ्तार

फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मवई में शुक्रवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की सूचना पर सीओ जाफरगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर सिंह ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव को पीएम हेतु भेज दिया। पुलिस ने मौके से हत्यारे भाई को हिरासत में ले लिया। जानकारी के अनुसार मवई गांव निवासी बिहारी सिंह का 45 वर्षीय पुत्र संजय का अपने छोटे भाई सर्वेश से जमीन के बटवारे को लेकर कहासुनी हो गई। इसी बीच सर्वेश ने अपने भाई को गोली मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद हत्यारा भाई मौके पर ही मृत भाई को लाठी-डंडों से पीट दिया। हत्या के बाद गांव में जहां दहशत फैल गई, वहीं सूचना पर सीओ जाफरगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। पुलिस ने मौके से ही हत्यारे भाई को आलाकत्ल तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया। पोस्टमार्टम हाउस में पारिवारिक भाई राहुल ने बताया कि कल शाम दोनों भाईयों ने साथ बैठकर शराब पी और जमीन के बटवारे को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच सर्वेश ने तमंचा निकाल कर भाई को गोली मार दी।
-----------------------------------------------------------------------------------
अधेड़ ने फांसी लगा दी जान
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम सहिली में शनिवार की सुबह मानसिक तनाव के चलते 55 वर्षीय अधेड़ ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार सहिली गांव निवासी प्यारेलाल लोधी का पुत्र मुकेश लोधी कई दिनों से मानसिक तनाव में था। आज सुबह लगभग आठ बजे उसने घर के अंदर दूसरी मंजिल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक के बड़े भाई राजेश ने दी है।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन से कटकर वृद्ध की मौत
फतेहपुर। खागा रेलवे स्टेशन के समीप ओवर ब्रिज के पास शनिवार की सुबह दवा लेने आ रहे 65 वर्षीय वृद्ध ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार धाता थाना क्षेत्र के ग्राम सरवनपुर निंदौरा निवासी स्व. सुखराम का पुत्र इंद्रपाल काफी समय से बीमार चल रहा था। आज सुबह वह दवा लेने खागा आ रहा था। जब वह रेलवे स्टेशन के समीप ओवर ब्रिज के पास रेलवे लाइन पार करने लगा तभी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
ट्रैक्टर की टक्कर से मोपेड सवार वृद्ध व पोते घायल
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ के समीप शनिवार की सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आ जाने से मोपेड सवार 60 वर्षीय वृद्ध व पोते घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां वृद्ध की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार शहर क्षेत्र के अस्ती कालोनी निवासी स्व0 शहजाद का पुत्र रईस अपने दो पोते जैद मोहम्मद पुत्र परवेज व मोईज खान पुत्र स्व. मुकेश को लेकर ललौली थाने के जजरहा गांव मिट्टी में जा रहा था। जैसे ही ये लोग बहुआ के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने मोपेड में टक्कर मार दिया जिससे यह तीनों घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने वृद्ध की हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
किशोर ने खाया जहरीला पदार्थ
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम हरवंशपुर में शनिवार की सुबह पिता की डांट से क्षुब्ध 16 वर्षीय किशोर ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हरवंशपुर गांव निवासी सोहनलाल कुशवाहा ने आज सुबह अपने पुत्र नमन सिंह को किसी बात को लेकर डांट-डपट दिया। जिससे क्षुब्ध होकर नमन ने जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
-----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र