मोहित ज्वेलर्स की दुकान की घटना का खुलासा न होने पर व्यापार मंडल ने एस पी को दिया शिकायती पत्र
फतेहपुर। उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश व्यापारी मोहित सोनी फर्म मोहित ज्वैलर्स निवासी हथगावँ के यहा दिनांक 10 अगस्त को लगभग 50 ग्राम सोने के जेवर लगभग कीमत 4 लाख रुपए चोरी की घटना घटित हुई जिसकी प्रथम सूचना थाना हथगावँ में दर्ज कराई गई है जिसका सी सी टी वी फुटेज उपलब्ध है उपरोक्त घटना से व्यापारियों में भय व्याप्त है जिसका खुलासा न होने रोष व्याप्त है प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त अपराधी व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसी घटनाएं की है और लगातार सक्रिय है सूचनाएं शोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है जिसमे थाना शिवली कानपुर देहात सराय अकिल जनपद कोषम्भी प्रमुख है ।उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश पीड़ित व्यापारी की घटना का खुलासा अपराधी की गिरप्तारी व माल बरामदगी की मांग के साथ जनपद फतेहपुर के व्यापारियों की कड़ी सुरक्षा की मांग आपसे निवेदन पूर्वक करता है ताकि आपकी छत्रछाया में जनपद फतेहपुर का व्यापारी समाज भयमुक्त सुरक्षित व्यापार कर सके, धन्यवाद हार्दिक अभिनंदन सहित किशन मेहरोत्रा संस्थापक अध्यक्ष अनिल वर्मा मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज हंसराज सोनी प्रदेश अध्यक्ष स्वर्णकार विकास परिषद मोहित सोनी अनिल सोनी अभय राज मौजूद रहे।