मछली आखेट को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे
मछली आखेट को लेकर दो पक्षों में चले लाठी डंडे

वर्चस्व को लेकर दो गुटों मे संघर्ष कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना

मछली आखेट को लेकर पूर्व में चाचा भतीजे कीहो चुकी है हत्या

दो दिन पूर्व मछली के शिकार को लेकर चले लाठी डंडे

संवाददाता। जाफरगंज थाना क्षेत्र के यमुना नदी के किनारे बसे गांव  गंगौली मे इन दिनो मछली का आखेट  जोरों पर है। सरकारी आदेशों को दरकिनार कर  दिन दहाड़े मछलियों का शिकार जारी है। रिंद नदी का मुहाना होने के चलते यहां बड़ी संख्या में मछलियां पाई जाती है। जिसके चलते शिकारियो  की नजर यहा बनी रहती है। लगभग एक सप्ताह पूर्व मछलियों के आखेट  को लेकर दो गुट आमने-सामने आ गए थे। एकगुट असलहाधारियो के साए में मछलियों का शिकार करवा रहा है।दिनदहाड़े  असलाधारीयो की चहलकदमी की वजह से पूरा गांव सहमा हुआ है ।तीन दिन पूर्व मछलियों के आखेट को लेकर दो भाइयों में जमकर लाठी डंडे एवं सरिया से प्रहार कर दिया गया। जिससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसकी शिकायत थाना पुलिस से की गई थी पुलिस ने  दोनों भाइयों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकीभेजा गया था ।मछली आखेट को लेकर गांव मे तनातनी का माहौल है। पूर्व मे मछली आखेट को लेकर गांव के ही मइयादीन एव छोटकू निषाद रिश्ते मे चाचा भतीजे जान गवा चुके है। अगर समय रहते इस आखेट पर कार्यवाही ना की गई तो किसी बड़ी घटना होने से इनकार नहीं किया जा सकता। थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह ने बताया अभी कुछ दिन पूर्व मे थाने का चार्ज संभाला है अभी मुझे क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी नहीं है । अगर ऐसा हो रहा है तो प्रतिबंधित मछलियों का शिकार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र