असोथर के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर
असोथर के मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करते चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर 

असोथर संवाददाता।असोथर के सर्वोदय इंटर कालेज में मेधावी छात्र छत्राओ को चेयरमैन नीरज  सिंह सेगर प्रबंधक विनय सिंह गौतम प्रधानाचार्य संतोष सिंह भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह के द्वारा नक़द व लेखन सामग्री देकर सम्मानित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र छात्राओ को सम्मानित किया गया मनोज कुमार मिश्रा रामशरण अवस्थी संतोष कुमार त्रिवेदी मौजूद रहे, सुलखान सिंह इंटर कालेज  बौंडर छाया इंटर कालेज रिठवां आदर्श इंटर कॉलेज बेसडी लोकभारती इंटर कॉलेज सरकंडी में जनार्दन त्रिपाठी मार्डन स्कूल,असोथर में मुन्ना सिंह एपीएस, में भाजपा नेता प्रवीण सिंह कंपोजिट स्कूल रामनगर कौहन में एसएमसी अध्यक्ष रामबली ने ध्वजारोहण किया 
ब्लॉक में वीडियो विश्वनाथ पाल नगर पंचायत में ईओ एचपी सिंह वीआरसी में खंड शिक्षा अधिकारी गौरव मिश्रा, असोथर थाने मे प्रभारी विनोद मौर्य पीएचसी में डा नीरज गुप्ता पशु अस्पताल में डा प्रदीप गुप्ता ने झंडा फहराया डीवी मार्का ईंट भट्ठा कंधिया, नरैनी में विनोद गुप्ता ने झंडा लहराया व्यापारिक संस्थानों में  विनोद अग्रहरि सर्वेश गुप्ता द्वार झंडा फहराया गया सभी शैक्षिक स्थानों में  सांस्कृतिक कार्यक्रम झंडा रोहण संपन्न हुआ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र