बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा गंभीर
बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, दूसरा गंभीर

फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम कौंडर में शनिवार की दोपहर दो बाइकों की हुई भिड़ंत में जहां एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम सनगांव-बहरामपुर निवासी स्व. कल्लू का 23 वर्षीय पुत्र शिवम शनिवार की दोपहर बाइक से रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही वह कौंडर के समीप पहंुचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे दूसरी बाइक सवार लखन सिंह पुत्र उदय सिंह 30 वर्ष निवासी सातों जोगा असोथर गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं शिवम की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर घटनास्थल पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
करंट की चपेट में आकर युवक की मौत
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम डीघ में शुक्रवार की शाम घर के बाहर लगे बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आ जाने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार डीघ गांव निवासी सुखराम का पुत्र विजय शुक्रवार की शाम घर से निकलकर बाहर आया। तभी सामने लगे बिजली के पोल में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। किसी तरह उसे आस-पास के लोगों ने करंट से छुड़ाकर उपचार के लिए सीएचसी ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक के भाई रमेश ने दी है।
----------------------------------------------------------------------------------
घर गिरने से बालक की दबकर मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम रहिमापुर सानी में शुक्रवार की शाम घर गिरने से आठ वर्षीय बालक की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रहिमापुर सानी गांव निवासी सूरजभान अपने परिवार सहित खेत में काम कर रहा था। जबकि उसका पुत्र कुलदीप राजपूत घर पर अकेला था। इसी दौरान बारिश के चलते पूरा घर गिर गया। जिसके मलबे के नीचे बालक कुलदीप दब गया। शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच जल्दी-जल्दी मलबा हटाया तब तक काफी देर हो चुकी थी। बालक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना की जानकारी मृतक के चचेरे भाई फुलचंद्र ने दी है।
----------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से छात्रा की मौत
फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर में घर पर काम कर रही कक्षा आठ की छात्रा को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी ले गए जहां हालत ठीक न होने पर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार गोपालपुर गांव निवासी ज्ञान सिंह की पुत्री खुशबू कक्षा आठ की छात्रा थी और जूनियर हाईस्कूल घूरी बुदवन में पढ़ती थी बताते हैं कि शाम पांच बजे घरेलू कामकाज कर रही थी। तभी जहरीले सर्प ने डस लिया। जब इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ला रहे थे। तभी छात्रा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रक व चार पहिया वाहन की भिड़ंत में वृद्ध की मौत
- हादसे में पत्नी समेत पांच घायल
फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के सौंरा एनएच-2 में शुक्रवार की देर रात ट्रक व चार पहिया वाहन की भिड़ंत में 60 वर्षीय वृद्ध की मौके पर मौत हो गई वहीं पत्नी समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली के खजुहा बागबादशाही निवासी स्व. हनुमान का पुत्र विजय अपनी 55 वर्षीय पत्नी धन्नो, 25 वर्षीय पुत्र छोटे, 20 वर्षीय पुत्री कोमल पत्नी आशीष एवं आशीष के साथ प्रतापगढ़ जनपद के मनगढ़ मंदिर दर्शन कर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वाहन सौंरा के समीप एनएच-2 पर पहुंचा तभी डंफर से भिड़ंत हो गई। जिससे विजय की घटनास्थल पर मौत हो गई। वही परिवार के अन्य लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहंुचाया। जहां सभी का चिकित्सकीय उपचार के बाद घर वापस भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतक के साढ़ू चंद्र प्रकाश ने दी है।
----------------------------------------------------------------------------------
दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट, तीन घायल
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के ग्राम बहराना में शुक्रवार की शाम मामूली विवाद को लेकर दबंगों ने तीन लोगों को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल 60 वर्षीय वृद्ध को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार बहराना गांव निवासी स्व. राजा का पुत्र कपूर सिंह का गांव के ही कमलेश से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर कमलेश अपने अन्य भाई राकेश, सोनू पुत्रगण जगदीश, मुनीम पुत्र सुल्तान एवं ननका उर्फ सुल्तान ने मिलकर घर के अंदर घुसकर सभी को लाठी-डंडों से पीटा। जिसमें कपूर सिंह, उसका भतीजा जगपाल व अतुल 12 वर्ष पुत्र जगपाल घायल हो गए। उधर घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र