असोथर में किसान कि मौत से हड़कंप,हत्या आत्म हत्या में उलझी पुलिस
असोथर में किसान कि मौत से हड़कंप,हत्या आत्म हत्या में उलझी पुलिस

असोथर संवाददाता।बरामदे में सो रहे बुजुर्ग किसान जवाहरलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी हैं रक्तरंजित शव कमरे के अंदर रस्सी के सहारे बल्ली में टंगा था मृतक के पुत्र का आरोप है कि विरोधियों ने योजना के तहत पिता कि हत्या करके घटना में पर्दा डालने के लिए  शव टांग दिया है पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
असोथर थाने से दो किलोमीटर दूर रानीपुर में सोते समय किसान की मौत से इलाके में हड़कंप मचा है मृतक जवाहरलाल चौहान उम्र करीब 60 वर्ष के एकलौते पुत्र शिवसिंह चौहान ने अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करके आत्महत्या का रुप देने का आरोप लगाया है पुलिस ने खून से लथपथ शव बरामद करके विच्छेदन के लिए भेज दिया है।
जवाहरलाल का बड़े भाई रजितराम और उसके लड़कों से सहन में रास्ते व माकान के चार लाख रुपयों का विवाद चल रहा है कल पंचायत बैठी थी रास्ते का विवाद निपट गया था रुपयों का लेन-देन नहीं हो पाया  मृतक के दो मकान है एक घर आबादी के अंदर है उसमें लड़का बहू पत्नी रहते हैं नए मकान में काफी गृहस्थी का सामान पड़ा है तों मृतक यही सोते थे रोज की तरह कल गुरुवार को शाम को वहीं सोने गए थे सुबह जब मृतक कि पत्नी श्यामकली  ने देखा तो जवाहरलाल चारपाई में नहीं थे बगल के खुले कमरे में शव रस्सी के सहारे बल्ली में टंगा हुआ था गर्दन चेहरा काला पड़ गया है कान और गर्दन से खून निकल रहा है मृतक सगे पांच भाई हैं जमीन बंटवारे को लेकर परिवार में विवाद चल रहा है घटना से पत्नी श्यामकली सहित परिजन बेहाल हैं। पुलिस को पोस्टमार्टम  रिपोर्ट आने का इंतजार है पुलिस आत्म हत्या मान रही है ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र