विनोद फिर बने अग्रहरि समाज केअध्यक्ष विमल कोषाध्यक्ष
अग्रहरि समाज कि जिला कार्यकांरणी द्वारा नगर पंचायत असोथर में सर्वसम्मति से नई कमेटी मनोनीत की गयी
असोथर संवाददाता।काशी बृंदावन गेस्ट हाउस में अग्रहरि समाज की बैठक बुलाई गयी जिसमें सामाज के उत्थान एवं विकास को लेकर विचार रखे गए कमेटी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नई कार्यकारणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया साथ ही मनोनीत पदाधिकारियों को पद ,एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।
अग्रहरि समाज के जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रहरि की अगुवाई में केंद्रीय टीम असोथर पहुंचकर मौजूदा संगठन के अध्यक्ष विनोद अग्रहरि, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद अग्रहरि व कोषाध्यक्ष विमल कुमार अग्रहरि को मनोनीत करते हुए पटका पहना कर जोरदार स्वागत किया अमृतलाल अग्रहरि द्वारा शपथ दिलायी गयी असोथर के संरक्षक मंडल का स्वागत किया गया जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रहरि द्वारा असोथर के अध्यक्ष विनोद अग्रहरि को संगठन के विस्तार, का सुझाव दिया
असोथर नगर में युवा टीम को जोड़ने कि जिम्मेदारी सौंपी जिला कमेटी के प्रेमचंद अग्रहरि ने कहा कि जनपद फतेहपुर में 2 अक्टूबर को आर जी चिल्ड्रेन एकेडमी स्कूल में स्वर्गीय रामऔतार अग्रहरि के पुत्र संजीव अग्रहरि के विद्यालय बीबीपुर मे वरिष्ठ महिला एवं पुरुष सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा इसमें असोथर से सभी बुजुर्गों को लाने की जिम्मेदारी संगठन कि होगी
जिला उपाध्यक्ष प्रभात अग्रहरि ने संगठन को संबोधित करते हुए नगर पंचायत में वार्ड अध्यक्ष बनाने एवं जनगणना की तैयारी के संबंध में चर्चा किए सभी ने संकल्प लिया कि प्रत्येक मासिक बैठक में पहुंचकर समाज को आगे बढ़ाने पर सहयोग रहेगा एवं जिला संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसका पालन किया जायेगा असोथर में समाज के तीन लोग दिवंगत हुए हैं उनकी आत्म शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रगान किया गया।
प्रमुख रूप से गौरी शंकर अग्रहरि, गंगासागर अग्रहरि , प्रेमचंद गुप्त , एआरओ दिनेश चंद्र अग्रहरि,गंगा प्रसाद वैश्य,रामचंद्र अग्रहरि, संजीव अग्रहरि , प्रभात अग्रहरि, जनसेवक चंद्र प्रकाश अग्रहरि मौजूद रहे। असोथर अग्रहरि समाज से राजेश अग्रहरि,नवीन अग्रहरि ,दिनेश गुप्ता,बासु अग्रहरि,छोटू अग्रहरि, कृष्णपाल अग्रहरि,हीरा प्रसाद अग्रहरि झाल,शिव गुलाम अग्रहरि ,गुड्डी अग्रहरि सभासद ,संरक्षक काशी प्रसाद अग्रहरि जी,संरक्षक लक्ष्मी चंद आर्य,अनिल अग्रहरि, गोलू अग्रहरि, गोलू अग्रहरि, मुकेश अग्रहरि,उमेश अग्रहरि,संतोष अग्रहरि, अविनाश चंद अग्रहरि, अशोक अग्रहरि,ओ पी अग्रहरि,कुमार गौरव उर्फ रिंकू अग्रहरि मीडिया प्रभारी समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।