पुलिस और प्रशासन ने नगर में निकाला तिरंगा यात्रा,पत्रकार भी रहे मौजूद
बिंदकी फतेहपुर।पुलिस और प्रशासन द्वारा नगर में बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाला गया यह तिरंगा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो में घूमी यात्रा के दौरान पत्रकार भी मौजूद रहे।
बुधवार की शाम को नगर के कोतवाली परिसर से उप जिला अधिकारी अर्चना अग्निहोत्री तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुआ यह तिरंगा यात्रा मुगल रोड होते हुए बाबासाहेब अंबेडकर चौराहे पहुंचा यहां से अस्पताल लोड होते हुए नेहरू इंटर कॉलेज मार्ग होते हुए नाजाही बाजार और नजाही बाजार से मुगल रोड पहुंचा मुगल रोड से यह तिरंगा यात्रा होते हुए कोतवाली परिसर में समाप्त हुई इस बीच अमर शहीदों के नाम पर अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए गए तथा हिंदुस्तान जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए गए इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे सीनियर सब इंस्पेक्टर सहित समस्त पुलिस बल तथा पत्रकार मौजूद रहे।