शासन की मंशानुरूप स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर सरकारी दफ्तर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
फतेहपुर।जिलाधिकारी रविंद्र सिंह के मार्गदर्शन में शासन की मंशानुरूप स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा–2024 अभियान 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक स्वभाव स्वच्छता–संस्कार स्वच्छता की थीम पर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है, इसी क्रम में आज जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट परिसर, विकास भवन परिसर एवं अन्य जिला स्तरीय कार्यालयों में स्वच्छता का अभियान चलाया गया।
उक्त अभियान के अंतर्गत कार्यालयाध्यक्ष एवं उनके समस्त स्टाफ/कर्मचारी द्वारा अपने कार्यालय परिसर, कक्ष, फाइलो, फर्नीचर आदि की साफ-सफाई की गयी। जिसका परीक्षण जिलाधिकारी द्वारा गठित समिति द्वारा किया गया।