6 लाख की गाड़ी 2 लाख 31 हजार का महिंद्रा वी.सी. मोटर्स ने बनाया बिल कस्टमर के उड़े होस मौके पर बुलाई पुलिस
6 लाख की गाड़ी 2 लाख 31 हजार का महिंद्रा वी.सी. मोटर्स ने बनाया बिल कस्टमर के उड़े होस मौके पर बुलाई पुलिस

फतेहपुर।महिंद्रा वी. सी. मोटर्स के कर्मचारियों पर एक युवक ने अभद्रता और मनमानी तरीके से बिल बनाने का आरोप लगाया हैं। मामले की शिकायत पीड़ित युवक ने डायल 112 में की है। पुलिस ने मौके पर पहुँच मामले को शांत कराया | शहर के रानी कालोनी निवासी सर्वेश पटेल ने बताया कि उन्होने महिंद्रा की केयूवी 100 कार लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व एक्सीडेंट हो गया था। वाहन का फर्स्ट पार्टी बीमा था। गाडी को बनवाने के लिए हाइवे स्थित वी.सी. मोटर्स पर खड़ा किया था। वी. सी. मोटर्स के कर्मचारियों ने कई बार बदल बदल कर स्टीमेट बीमा कम्पनी को दिया। गुरुवार को वह वाहन लेने गए तो वाहन में कई खराबी थी। दो वर्ष बाद भी गाडी का पूरा काम नहीं किया। इतना ही नहीं वाहन का बिल 2 लाख 31 हजार रुपया बनाया गया। जब युवक के द्वारा अधिक बिल होने की बात कही तो कर्मचारी अभद्रता करने लगे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। उन्होंने आरोप लगाया कि वी. सी. मोटर्स के कर्मचारी मनमाना बिल बनाकर लोगों को ठगने का काम करते है। और वाहन को भी सही से नहीं बनाते है। वहीं कम्पनी के मैनेजर ने बताया कि आरोप निराधार है। उनकी गाडी का काम किया गया था कुछ कमी थी उसे सही किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र