अशोक स्तंभ परिसर का ताला खुलवाया जाने की मांग, सौपा ज्ञापन,
बाँदा - जिला बांदा के अतिसंवेदनशील स्थल "अशोक स्तम्भ" जिसका ऐतिहासिक
महत्व इसलिये है कि 12 जुलाई 1966 को तत्कालीन प्रशासन ने लाखों निहत्थे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलवाकर बर्बर नरसंहार किया था। मारे गये निहत्थे
प्रदर्शनकारियो की याद में बनवाये गये इस ऐतिहासिक स्मारक पर ताला लगवा दिया गया है
शालिनी सिंह पटेल प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच जनता दल युनाइटेड, उत्तर प्रदेश ने आयुक्त चित्रकूट धाम मण्डल, बांदा को सौपे ज्ञापन माध्यम से बताया की
इस छोटी सी जगह बहुत खास है यहाँ पर बैठ कर जिले क शोषित, पीड़ित व
अन्याय करे सताये गये लोग धरना, प्रदर्शन, अनशन आदि करके न्याय मांगते है। जिसका शीघ्र ताला खुलवाये जाने की मांग की है