*शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले ज्वैलर्स का सहयोग करेगी एसोसिएशन*
फतेहपुर। मंगलवार को फतेहपुर सर्राफा एसोसिएशन ने मनी लान्ड्रिंग (पीएमएलए) व साइबर क्राइम (धोखाधड़ी) जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कानूनी प्रावधानों के अनुपालन के लिए सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश व व्यावहारिक सुझाव प्रदान किए गए।बैठक का आयोजन शहर के जीटी रोड स्थित एक पैलेस में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी पप्पन व संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजेश सोनी ने किया। प्रमुख अतिथियों में आनंद स्वरूप रस्तोगी, हरिओम रस्तोगी ने शिरकत की। बैठक में उपस्थित विशेषज्ञों ने मनी लॉन्ड्रिंग व साइबर अपराध के कानूनी अनुपालन के महत्व पर प्रकाश डाला। इन प्रावधानों के पालन की आवश्यकताओं को समझाया। बैठक में यह भी घोषणा की गई कि जो ज्वैलर्स शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें एसोसिएशन की ओर से पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा। अध्यक्ष पप्पन ने कहा कि एसोसिएशन अपने सभी सदस्यों का आहवान करती है कि वे इस प्रकार की बैठकों में सक्रिय भागीदारी करें और अपने व्यवसाय व समुदाय को सुरक्षित, समृद्ध व सम्मानित बनाने में योगदान दें। इस मौके पर शिव प्रसाद सोनी, उमेश सोनी, विजय रस्तोगी, योगेश रस्तोगी, संजय रस्तोगी, साकेत गुप्ता, मितेश रस्तोगी, लव गुप्ता, रविनारायण रस्तोगी, रामनरायन रस्तोगी, श्रेष्ठ रस्तोगी, शरद सोनी, रवि गुप्ता, मान रस्तोगी, अभिषेक रस्तोगी, उत्तम रस्तोगी, शुभम सोनी, सौरभ सोनी, दिलीप कुमार गुप्ता, शिवशंकर सोनी, आकाश सोनी ने हिस्सा लिया।