तेज बारिश से अढावल विद्यालय की बाउंड्रीबाल गिरी,कच्चे मकान ढहे
असोथर संवाददाता।रुक रुक के हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हैं धान,तिल कि फसलों में काफी नुक़सान हुआ है वहीं गरीबों के कच्चे मकान गिर गए हैं असोथर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत अढावल के कम्पोजिट विद्यालय कि बाउंड्री बाल बारिश और तेज हवा के झोंकों से गिर गई है गनीमत रही कि आज विद्यालय बंद रहा नहीं अनहोनी टल गयी
जरौली में दो घर गिरे, है। पुरबुजुर्ग में गोवर्धन रैदास का घर गिर गया है, पत्नी सतीना घायल है।
जरौली में श्याम नारायण निषाद, दीपक बढाई के कच्चे मकान गिर गए हैं गृहस्ती प्रभावित हुईं है प्रधान प्रतिनिधि रामलख निषाद ने बताया कि दोनों परिवारों कि गृहस्थी चौपट हो गयी है हल्का लेखपाल धर्मेंद्र कुमार ने मौका मुआयना करके नुकसान के आकलन कि रिपोर्ट तहसील में जमा कर दिया है।