हजारों की संख्या में भक्तो ने चखा भगवान गणेश के विशाल भंडारे का प्रसाद
बांदा - जनपद के महाराणा प्रताप चराहे के समीप गणेश कमेटी के द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेशाय नवयुग समाज महाराणा प्रताप चौक बांदा के द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 15 से 20 हजार भक्तों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। भंडारा प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भंडारे का आयोजन लगभग 10 वर्षों से लगातार किया जा रहा है, उन्होंने कहा कि गणेश कमेटी द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाया गया है। अध्यक्ष रजत रावत, महामंत्री सूरज गुप्ता, उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता, संयोजक अनु रघुवंशी, कोषाध्यक्ष नीरज गुप्ता, व्यवस्थापक सूर्यदीप चंदेल, पवन गुप्ता, शुभम गुप्ता, पुनीत गुप्ता, जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति गौ रक्षा समिति बांदा, सत्यम मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।