युवक ने जंगल में फांसी लगाकर दी जान
युवक ने जंगल में फांसी लगाकर दी जान
- भाई ने मृतक के ससुरालीजनों पर प्रताड़ित किए जाने का मढ़ा आरोप
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के देहुली डेरा में गुरूवार की सुबह घर से निकले 25 वर्षीय युवक ने जंगल में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार देहुली डेरा गांव निवासी हनीफ के पुत्र तौफीक आज सुबह घर से शौचक्रिया के लिए निकला था और जंगल जाकर नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई नफीस ने बताया कि दो दिन पूर्व वह अपनी ससुराल अल्लीपुर बहेरा थाना सुल्तानपुर घोष गया था। जहां उसकी पत्नी शाइस्ता, साढ़ू, सास बबली, ससुर मुख्तार व साली ने मिलकर उसे मारापीटा था। यही नहीं उसकी बाइक व मोबाइल भी छीन लिया था। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर भागा। जिसको कौशांबी जनपद के सैनी थाना के पास से भाई को लेकर आया। आज सुबह शौचक्रिया के बहाने वह घर से निकला था और जंगल जाकर नीम के पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। भाई का कहना है कि पत्नी ने अपने परिवार के साथ मिलकर इतना प्रताड़ित किया कि उसने मौत को गले लगा लिया।
----------------------------------------------------------------------------------
नोन नदी में गिरकर वृद्ध की मौत
फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मानेपुर में बुधवार की शाम नोन नदी में गिरकर 85 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। जिसका शव गुरूवार की सुबह पास में ही पुलिस ने बरामद कर विच्छेदन गृह भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मानेपुर गांव निवासी स्व. बल्ली सिंह का पुत्र हीरालाल बुधवार की शाम घर से निकला था। तभी पास से निकली नोन नदी में अचानक गिरकर डूब गया। जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंचे और वृद्ध की तलाश शुरू कर दी, लेकिन न मिलने पर इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। गुरूवार की सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर रेलवे क्रासिंग में बुधवार की रात ट्रेन से गिरकर 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन गृह भेज दिया।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर निवासी छेदीलाल यादव का पुत्र राजेंद्र सिंह यादव बुधवार की रात प्रयागराज से ट्रेन में बैठकर खागा आ रहा था। ट्रेन जब बहरामपुर रेलवे क्रासिंग के समीप पहुंची तभी वह चलती ट्रेन से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के भाई पंकज कुमार ने दी है।
-----------------------------------------------------------------------------------
प्रसव के बाद महिला की मौत, लापरवाही का आरोप
फतेहपुर। प्रसव के दौरान 30 वर्षीय महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे कानपुर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शहर के एक निजी नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के चक्की गांव निवासी विनोद की पत्नी रेनू का शहर के वर्मा चौराहा स्थित एचएमएस नर्सिंग होम में प्रसव हुआ था। कुछ देर बाद महिला की हालत बिगड़ गई। जिस पर चिकित्सकों ने कानपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजन पीड़िता को लेकर कानपुर गए और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजन शव को लेकर वापस आए और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के देवर प्रमोद कुमार ने एचएमएस नर्सिंग होम पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जिसके चलते उसकी भाभी की मौत हो गई। हालांकि बच्चा सुरक्षित है।
---------------------------------------------------------------------------------
महिला समेत तीन को सर्प ने डसा, भर्ती
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत गुरूवार की सुबह जहरीले सर्प के काटने से महिला समेत तीन की हालत बिगड़ गई। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के अल्लीपुर टेनी गांव निवासी संतोष की 50 वर्षीय पत्नी गिरधरिया खेत मंे काम करने गई थी। तभी उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे हरदों ले गए। जहां से उसे सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। इसी प्रकार किशनपुर थाना क्षेत्र के अवधूतपुर गढ़ा गांव निवासी राजेश्वर का 20 वर्षीय पुत्र जितेंद्र खेत में काम करने गया था। तभी सर्प ने उसे डस लिया। जबकि गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह निवासी राधे कश्यप का 35 वर्षीय पुत्र मनोज खेत में काम कर रहा था। उसी दौरान उसे सर्प ने डस लिया। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र