क्षेत्राधिकारी अतर्रा गवेन्द्र पाल गौतम के विदाई समारोह का किया गया आयोजन
क्षेत्राधिकारी अतर्रा गवेन्द्र पाल गौतम के विदाई समारोह का किया गया आयोजन 



बाँदा -  पुलिस लाइन में क्षेत्राधिकारी अतर्रा गवेन्द्र पाल गौतम के विदाई समारोह का किया गया आयोजन । पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा दी गई शुभकामनाएं आज दिनांक 12.09.2024 को पुलिस लाइन सभागार में क्षेत्राधिकारी अतर्रा श्री गवेन्द्र पाल गौतम का जनपद खीरी स्थानान्तरण होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । गौरतलब हो कि श्री गवेन्द्र पाल गौतम दिनांक 17.06.2022 को जनपद बांदा में नियुक्त हुए थे । लगभग 27 माह का कार्यकाल पूर्ण कर उनका स्थानांन्तरण जनपद खीरी हुआ है । वांदा में नियुक्त रहते हुए उन्होने क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी अतर्रा, क्षेत्राधिकारी लाइन, क्षेत्राधिकारी यातायात आदि के पदों को बखूबी निर्वहन किया । समारोह में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल द्वारा उनके कार्यकाल की सरहना करते हुए नवीन पोस्टिंग की शुभकामनाएं दी गई । समारोह में सभी क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, समस्त थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र