बेटा ना होने पर ससुरालियों ने बहू को किया प्रताड़ित
बेटा ना होने पर ससुरालियों ने बहू को किया प्रताड़ित


बहू ने लगाया पति की दूसरी शादी कराने का आरोप


कानपुर। नगर के बर्रा थाना क्षेत्र के दामोदर नगर में मानसी सिंह ने अपने ससुरालियों पर आरोप लगाते हुए बताया की पति संदीप कुमार सिंह के साथ वह पंजाब में विगत 6 वर्षो से साथ रह रही हैं विगत 17 मई को ससुराली जनों ने वहा जाकर उनके साथ मारपीट की मौके पर मौजूद नन्ही बेटी यह देख रोने लगी। पीड़िता मानसी ने बताया कि उन्हे रीड की हड्डी की दिक्कत है जिसका उपचार चल रहा है। नम आंखों से अपनी बेटी के भविष्य की चिंता करते हुए मानसी ने कहा कि उनका विवाह चार फरवरी 2014 को धूमधाम से हुआ किंतु विवाह के बाद बेटी होने पर उनके साथ भेदभाव किया जाने लगा। आरोप लगाते हुए मानसी ने बताया की ससुराली जन उन्हे साथ रहने देना नही चाहते तथा वह अबोध बालिका को लेकर कहा जाए। मानसी ने कहा की क्या उन्हे जीवन जीने का हक नहीं है तथा वह भी इसी समाज की बेटी है। आलाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए पीड़िता ने उसके तथा बेटी के भविष्य को देखते हुए न्याय दिलाने की बात कही।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र