क्षेत्र बटवारे को लेकर किन्नर आपस में भिड़े
जेवरात लूटने का आरोप लगाकर चौराहे में लगा दिये जाम
असोथर फतेहपुर।असोथर नगर पंचायत के प्रताप नगर झाल तिराहे पर क्षेत्र बटवारे को लेकर किन्नर आपस में भिड़ गए दो घंटे तक चौराहे में हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा पुलिस के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।
लगभग दस वर्षों से असोथर नगर में रह रहे किन्नर मुस्कान से नरैनी, हुसैनगंज व फतेहपुर से आये किन्नर श्रेया,कोमल रानी,काजल ने विवाद करने लगे कि चलो फतेहपुर हमारी गाड़ी से गुरु के पास चलना है आपका यह क्षेत्र नहीं है यह हमारा क्षेत्र है। धीरे-धीरे बातचीत के दौरान मारपीट भी शुरू हो गई जिसमें किन्नर मुस्कान अपनी जान बचाकर थाने भाग गया। जिसके बाद दूसरे किन्नर ने सोने की चैन लूटने व कान का झूमक तोड़ने का आरोप लगाकर तीन किन्नरों ने ड्राइवर सहित रोड जाम कर दिया मौके पर पहुंची कोबरा मोबाइल टीम ने समझाने का प्रयास किया लेकिन किन्नर नहीं माने थाने का पूरा फोर्स मौके पर पहुंच गया और लगभग आधे घंटे तक मान मनौव्वल चलता रहा एस एस आई डी डी वर्मा ने कहा कि आप लोग रोड जाम कर रहो हो हम आपके खिलाफ भी मुकदमा लिखेंगे आप लोग कानून का उल्लंघन कर रहे हैं इतने में किन्नरों ने ताली बजाते हुए चिल्लाने लगे कि सुनो असोथर वालों यह दरोगा कह रहा है हम तुम्हारे खिलाफ मुकदमा लिखेंगे जब कि हमारे साथ मारपीट हुई और उसी दौरान मेरे तीन तोले की सोने की चेन छीन लिया पुलिस उल्टा कह रही है कि हम तुम्हारे खिलाफ मुकदमा दर्ज करेंगे।पुलिस बैकफुट पर आ गयी और हाथ पांव फूलने लगे और फिर कहने लगे कि चलिए थाने आपकी चैन दिलावाते हैं तब जाकर किन्नर शांत हो गये जाम खुल आवागमन शुरू हुआ
जाम में फंसे आधा सैकड़ा वाहन घंटों झाम में फंसे रहे बाईक फोर व्हीलर बस, ट्रंक फंसे रहे जाम खुलने के बाद राहत मिली।