भूमाफियाओं की शिकायत के बाद भी कुंभकर्णी नींद सोया जिला प्रशासन*
*भूमाफियाओं की शिकायत के बाद भी कुंभकर्णी नींद सोया जिला प्रशासन*

👉 *कई वर्ष पहले चंद अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजने के बाद पलरा झाड़ लिया राजस्व प्रशासन*



*फतेहपुर* / शहर के खंभापुर मोहल्ले में आरक्षित 30 बीघा जमीन पर अवैध कब्जेदार पूरी तरह से काबिज हो चुके हैं वही जिम्मेदार आधी अधूरी जांच कर चंद लोगों को नोटिस भेजने के बाद कुंभकर्णी नींद सो गए जबकि शिकायतकर्ता समय-समय पर शिकायत कर राजस्व  प्रशासन को इस मामले से अवगत कराते रहे लेकिन राजस्व प्रशासन द्वारा  उनके शिकायती पत्रों को कूड़ेदान की शोभा बढ़ाने के लिए फेंक दिया । मालूम हो कि नगर पालिका क्षेत्र सदर के खंभापुर मोहल्ले में इस मामले की शिकायत पिछले एक सप्ताह से लगातार की जा रही है अखबारों में प्रकाशित खबरों से राजस्व प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया और जल्दी कार्रवाई करने का मन बना लिया है। सूत्र बताते हैं कि खंभापुर मोहल्ले में आरक्षित जमीन में कब्जा जमाए बैठे अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन शीघ्र मुकदमा दर्ज करा  कार्रवाई करेगी गौरतलब हो की मोहल्ले में खलिहान, तालाब, वृक्षारोपण, तथा खेलकूद के मैदान में पिछले कई वर्षों से भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर रखा है यह भी बताते हैं कि राजस्व प्रशासन ने कई वर्ष पूर्व करीब आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया था लेकिन उसके बाद मामला ठंडा बस्ता में चला गया और आक्रमणकारी के हौसले बुलंद होते गए जिससे आरक्षित जमीन को राजस्व प्रशासन मुक्त करने में ना कामयाब रहा और अतिक्रमणकारियों ने जमीन को बंदर बाटकर विभिन्न प्रकार के व्यवसाय उद्योग धंधे सहित आवासीय भूखंड बनाकर तैयार कर लिया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर मौत धूं धूं कर जली गाड़ी
चित्र
पत्नी के सपनों को पंख देकर खुद अकेला रह गया पति: कानपुर के बजरंग भदौरिया की कहानी*
चित्र
फतेहपुर हाईवे पर छोड़ी गई 7 साल की मासूम बच्ची,पुलिस जांच में जुटी
चित्र
असोथर पुलिस ने फिर किया दो शातिर बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,भेजे गये जेल*
चित्र
प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा
चित्र