देर से आना जल्दी जाना सीएचसी के डॉक्टरो व कर्मचारियो का बना रूटीन
देर से आना जल्दी जाना सीएचसी के डॉक्टरो व कर्मचारियो का बना रूटीन

6 घंटे की ड्यूटी में महज 3 घंटे ही होती ड्यूटी

बिंदकी फतेहपुर।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों तथा कर्मचारियों का देर से आना जल्दी जाना डेली का रूटीन वर्क बन गया है जिसके कारण मरीजों तथा तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 8:00 बजे से ड्यूटी शुरू होती है लेकिन चिकित्सक व कर्मचारी 9 या 10:00 बजे तक आते हैं और काम शुरू करते हैं इसी प्रकार 2:00 बजे जाना होता है लेकिन चिकित्सक व कर्मचारी 1:00 बजे से ही चले जाते हैं।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के हाल सुधारने का नाम नहीं ले रहे सबसे बड़ी परेशानी चिकित्सा और कर्मचारियों का समय से ना आना है चिकित्सा और कर्मचारियों को 8:00 बजे अपनी सीट में बैठ जाने चाहिए लेकिन अधिकांश चिकित्सक और कर्मचारी 9 या 10 बजे तक आते हैं इसी प्रकार सभी चिकित्सक व कर्मचारियों को 2:00 बजे जाना चाहिए लेकिन 1:00 बजे से ही चिकित्सा कर्मचारी जाने लगते हैं जिससे मरीजों की वर्दलीयों को परेशानी का सामना करना पड़ता है शनिवार को कुछ ऐसा ही हल दिखाई दिया 9:00 बजे तक अधिकांश चिकित्सक अपनी कुर्सियों में नहीं दिखाई दे रहे थे केवल इमरजेंसी चालू थी जिसमें चिकित्सक और कर्मचारी मौजूद थे अधिकार डॉक्टर अपने कुर्सी में मौजूद नहीं दिखाई दिए अस्पताल में चिकित्सकों की पहले से ही कमी है जिसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं है नाक कान गले का डॉक्टर नहीं है कोई ठीक फिजिशियन नहीं है और जो बाकी है भी उसे समय से नहीं आते हैं देर से आना और जल्दी जाना उनके रोज का काम हो गया है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र