लापता किशोरी के हाइवे के किनारे मिला हत्या युक्त शव
लापता किशोरी के हाइवे के किनारे मिला हत्या युक्त शव


फतेहपुर। जिले में एक नाबालिग 15 वर्षीय किशोरी के शव बायपास के किनारे हत्या युक्त देखे जाने के बाद से सनसनी फैल गई। किशोरी कल शाम से लापता थी जिसकी खोज बिन परिजनों द्वारा किया जा रहा था लेकिन उसका कही पता नही चला। आज सुबह बिंदकी के जाफराबाद बायपास में किशोरी के हत्या युक्त शव पेड़ के नीचे मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग तरह तरह के कयास लगा रहे है। वहीं मृतका किशोरी के बाबा की माने तो उसकी नातिन कल शाम लगभग 4 बजे से लापता थी जिसकी खोज बिन की जा रही थी लेकिन उसका कोई पता नही चल सका। देर रात थाने में सूचना दिया था। आज उसका सुबह शव मिला है। मुस्लिम किशोरी के शव को देख क्षेत्र में जहां चर्चा की उसके साथ गलत काम कर उसकी शिनाख्त मिटाने के लिए ईंट से सिर कूचकर हत्या की गई है। घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा फोरेंसिंक और सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शिनाख्त करने का प्रयास कर रहे है। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल। कस्बे वासियो की माने तो कुछ वर्ष पूर्व उसके पिता की मौत के बाद मां बेटी अपने दादी बाबा के साथ परिवार में थे। हत्या का कारण जानने के लिए पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सारे पहलू की जांच करने में जुटी हुई है ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र