बहादुरपुर के दंगल में पहलवानों ने दिखाए दांव पेच,जीते ईनाम,आल्हा गायिका ने बांधी सम
असोथर/फतेहपुर।नामी गिरामी पहलवानों के दांव पेच व आल्हा गायिका के जोशीले अंदाज ने वीर रस से दर्शकों को सारावोर कर दिया।
असोथर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर मजरे रिठवां गाँव में पुरानी परंपरा के अनुसार लगातार हर वर्ष आल्हा गायन एवं दंगल का सिल सिला चल रहा है।
सोमवार को दोपहर में रायबरेली जनपद दुधवन गाँव की आल्हा गायिका काजल सिंह ने वीर रस की ओजश्वी प्रस्तुती देकर दर्शकों को खूब गुद गुदाया कवित्री ने आल्हा गायन में कहा कि चार घड़ी लौं तेगा बरसै धरती मांगे धरम दुवार आल्हा और उदल का विवाह एवं नरवल गढ की लड़ाई सहित कई प्रसंग सुना कर श्रोताओ को मंत्र मुग्ध कर दिया और खूब तालियाँ बटोरी।दोपहर बाद तीन बजे राष्ट्रीय जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मन्नी सिंह राठौर प्रधान हरविलास सिंह ने फतेहपुर के पहलवान रामसेवक और गोरखपुर के पहलवान कृष्णा का हांथ मिलवा कर दंगल का शुभारंभ किया दोनों पहलवानों की कुश्ती बड़ी रोचक रही और बराबरी में छुट्टी पहलवान काफी देर दावं पेंच दिखाते रहे फतेहपुर के पहलवान रामसेवक ने पांच हजार रुपए का ईनाम जीत कर फतेहपुर का नाम रोशन किया। इसके अलावा दंगल में 2 दर्जन पहलवानों ने अपने -अपने दावं पेंच दिखाये इस मौके पर जमलामऊ प्रधान प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता शिवपूजन तिवारी प्रधान हरि बिलास सिंह राष्ट्रीय जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्याक्ष, मन्नी सिंह राठौर पूर्व प्रधान अजब सिंह, पूर्व प्रधान एवं कवि जीवन जिद्दी, बासुदेव, भाई जगदीश सिंह यादव,मुनी सिंह चौहान नेम सिंह, राजकुमार सिंह, रायबहादुर, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौहजूद रहे।