विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय समिति की द्वितीय बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
फतेहपुर।कलेक्ट्रेट महात्मा गाँधी सभागार में 01 से 31 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 11 से 31 अक्टूबर 2024 के मध्य दस्तक अभियान को लेकर अंतर्विभागीय समन्वय समिति की द्वितीय बैठक मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
उन्होंने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामो मे रोस्टर के अनुसार ग्राम चौपालो का आयोजन किया जाय साथ ही ग्रामो के पंचायत भवनों मे ग्राम चौपाल का रोस्टर लगाया जाय एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि आप भी ग्राम चौपाल मे जाए और यह सुनिश्चित करे कि ग्राम चौपाल की उपयोगिता बढे और नागरिको को शासन की जन योजनाओ का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान जनपद में 01 से 31 अक्तूबर 2024 तक संचालित किया जाएगा। उन्होंने संचारी रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरी तैयारी के साथ समयबद्ध ढंग से किए जाने के निर्देश संबंधितो को दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे रोग जो एक रोगग्रस्त व्यक्ति से दूसरे स्वास्थ्य व्यक्ति मे दूषित भोजन, जल के प्रयोग से तथा कीटो, जानवरो आदि के सम्पर्क मे आने से फैलते है, जिन्हे संचारी/संक्रामक रोग कहते है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी 01 अक्टूबर से पहले संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में बनाये गए माईक्रोप्लान के अनुसार अभियान को सफल बनाये। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग का विशेष कार्यक्रम संचालित किया जाए। तालाबों, नालों व नालियों में एण्टीलार्वा का छिड़काव तथा कूड़े का निस्तारण ठीक ढंग से किया जाए। ग्रामीण स्तर पर संचारी रोगों के नियंत्रण हेतु तालाबों/नालों व नालियों की साफ- सफाई सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजीव नयन गिरी, डीपीएम, सहा0जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एमओवाईसी उपस्थित रहे।