खुरमाबाद गांव में मुर्गी फार्म में अज्ञात कारणों से लगी आग जिसमे पूरा फार्म हुआ खाक
खुरमाबाद गांव में मुर्गी फार्म में अज्ञात कारणों से लगी आग जिसमे पूरा फार्म हुआ खाक

जोनिहा फतेहपुर।बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के खुरमाबाद गांव का अमर सिंह पुत्र इंद्रपाल सिंह  मुर्गी पालन का कार्य करते हैं जिनका मुर्गी फार्म दो हजार बच्चे का है जिसमे कुछ मुर्गी बेच दी थी और कुछ बची भी थी जिसमे मंगलवार सुबह मुर्गी का दाना पानी कर के अपने घर चले गए थे तभी करीब सुबह दस बजे अचानक मुर्गी फार्म में आग लग गई  आग की लपटे बहुत तेज थी किसी तरह पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाया गया तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया वही अमर सिंह ने बताया कि पता नही आग कैसे लगी और जब तक आग बुझाई गई तब तक सब कुछ जल गया और लाखो का नुक्सान हो गया है
टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र