संपूर्ण समाधान दिवस पर जिला अधिकारी ने फरियादियों के सुनी समस्याएं
संपूर्ण समाधान दिवस पर जिला अधिकारी ने फरियादियों के सुनी समस्याएं


फतेहपुर।संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में संपन्न हुआ।
समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग,बिजली विभाग,पूर्ति विभाग,पुलिस विभाग,नगरीय निकाय,विकास विभाग, व अन्य विभागों की शिकायतों को सुनते हुए  त्वरित और  पारदर्शी तरीके से निस्तारण के निर्देश संबंधितों को दिए। 
उन्होंने कहा कि शिकायत रजिस्टर पर शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाय और    शिकायतकर्ता से फोन पर आकस्मिक वार्ता कर निस्तारण की स्थिति की जांच भी कि जाय एवं लेखपाल को बुलाने पर आने मे देरी करने पर उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया की यह सुनिश्चित करें की अगले संपूर्ण समाधान दिवस में सभी लेखपाल समाधान हाल मे उपस्थित रहेगें। रामप्रकाश ग्रामसभा कोराई द्वारा रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत पर, लेखपाल को मौके पर जाकर जांच कर अवैध कब्जा  हटाने के निर्देश दिए। राजरानी पत्नी स्व 0 अरुण कुमार  ग्राम कासिमपुर बीबीहाट द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत पर राजस्व निरीक्षक, राजस्व लेखपाल को प्रकरण की जानकारी न होने पर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि  तत्काल मौके पर जाकर नियमानुसार निस्तारण सुनिश्चित करें । ग्राम आदमपुर की मनु पुत्री क्रांति ने शिकायती पत्र पर बताया कि पट्टे की जमीन की मेडबंदी नही की जा रही है, जिस पर लेखपाल को नियमानुसार जाँच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने ईओ सदर को निर्देशित किया कि जल निकासी कि समस्या का समाधान फौरी तौर पर किया जाय।  तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत पर ईओ बहुआ को निर्देश दिये कि वार्ड–9 में स्थित तालाब को राजस्व और पुलिस की टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुए तत्काल कब्जामुक्त कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिसाशी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि जहाँ विद्युत संबंधी समस्या है, तत्काल जेई, एसडीओ को भेजकर निराकरण कराये और निर्बाध रूप से रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराई जाय। उन्होंने संम्पूर्ण समाधान दिवस मे आये हुए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालय मे बैठकर जनता कि समस्याओं को सवेदनशीलता के साथ सुने एवं उनका गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी तरीके से निस्तारण सुनिश्चित करायें। 
आज के समाधान दिवस सदर मे कुल 155 शिकायते प्राप्त हुई जिनमे 03 का मौके पर निस्तारण हुआ। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी राजीव नयन गिरी, सीओ सिटी, पीडी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र