स्वच्छता अभियान रैली व स्वच्छता वाहन को कलेक्ट परिसर से प्रभारी मंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
फतेहपुर प्रभारी/राज्यमंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 सरकार अजीत सिंह पाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर से स्वच्छता ही सेवा अंतर्गत 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता अभियान की रैली व स्वच्छता वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ पर स्वच्छता ही सेवा–2024 अभियान स्वभाव स्वच्छता–संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया गया। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से प्रारम्भ होकर, पटेल नगर चौराहा से पत्थरकटा होते हुए नगर पालिका परिषद से श्री बांकेबिहारी मन्दिर में समाप्त हुई। रैली में सफाई मित्र सभी रोगों की बस एक ही दवाई, घर में रखो साफ सफाई, मन में रखो एक ही सपना स्वच्छ बनाना अपना भारत, हम सबका एक ही नारा साफ सुथरा हो देश हमारा, बापू का घर–घर पहुंचे संदेश स्वच्छ और सुन्दर हो अपना देश आदि के नारे की तख्तियां लेकर नारे के साथ आगे बढ़ रहे थे। इन सबका मकसद एक ही है कि हमारे आस पास साफ सफाई हो व स्वच्छ वातावरण रहे, के लिए नागरिकों को जागरूक कर रहे थे।
श्री बांके बिहारी मन्दिर में प्रभारी मंत्री भाजपा जिलाध्यक्ष, जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने दर्शन पूजन किया साथ ही परिसर में स्वयं झाड़ू लगा जनपदवासियों को स्वच्छता का सन्देश दिए। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने महोगनी, भाजपा जिलाध्यक्ष ने कचनार, जिलाधिकारी ने पाखर, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने महोगनी, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने भी पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण पर बल दिया। साथ ही सफाई मित्रों को सुरक्षा किट का वितरण, पीएम स्वानिधि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया। मन्दिर परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य कैम्प में सफाई मित्रों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया। प्रभारी मंत्री जी ने उपस्थित लोगो को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
प्रभारी मंत्री ने नगर पालिका परिषद फतेहपुर मालिन बस्ती तुराब अली का पुरवा में साफ सफाई का निरीक्षण किया, जो संतोषजनक पाया गया साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना नगरीय के लाभार्थियों से संवाद भी किया।
प्रभारी मंत्री एवं पूर्व सांसद/केन्द्रीय राजमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया साथ ही रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए साथ ही प्रभारी मंत्री ने मानस चैरिटेबल ब्लड सेन्टर नउवाबाग बाईपास में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि रक्तदान करना पुण्य का काम है, रक्तदान से किसी को नया जीवन दे सकते हैं। आज का रक्तदाता कल का प्राप्तकर्ता भी हो सकता है।
तत्पश्चात प्रभारी मंत्री ने ब्लॉक भिटौरा के रारा चांदपुर गौशाला का निरीक्षण कर गौवंशो को गुण, चना एवं केला खिलाया। साथ ही भगवान विश्वकर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजन किए और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से गौवंशो के भरण–पोषण व संरक्षण के बारे जानकारी की और निर्देशित किया कि परिसर में और पौधो का रोपण किया जाय।
प्राथमिक विद्यालय त्रिलोकीपुर में छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर प्रभारी मंत्री का स्वागत किया। मा0 प्रभारी मंत्री ने विद्यालय में नामांकित बच्चो की जानकारी की, प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि विद्यालय में 103 बच्चे नामांकित है और 90 प्रतिशत उपस्थिति रहती है। प्रभारी मंत्री जी ने बच्चो से पुस्तक पढ़वाई, जिस पर बच्चो ने बखूबी से पढ़कर सुनाया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि बच्चो को शत प्रतिशत निपुण बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है और बच्चो की शिक्षा का मूल्यांकन कर श्रेणीवार कार्ययोजना बनाकर बच्चो को निपुण बनाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही शिवनाडर फाउंडेशन द्वारा परिषदीय विद्यालय में संचालित स्मार्ट क्लास का भी अवलोकन किया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को पोषण किट देकर गोदभराई एवं बच्चो को खीर खिलाकर अन्नप्रासन कराया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, उपजिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद सदर सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधिकगण सहित संबंधित उपस्थित रहे।