जिंदगी-मौत की जंग लड़ रहा सड़क हादसे में घायल रईस
साथी मैकेनिक की हादसे में हो गई थी मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज ओवर ब्रिज पर रविवार की रात खराब कन्टेनर को बनाते समय हुए सड़क हादसे में घायल हुआ रईस अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। बताया जाता है कि घायल रईस के परिवार की माली हालत भी ठीक नहीं है। ऐसे में परिवार के ऊपर घायल का उपचार कराने का बोझ आ गया है। जिससे परिवार के सभी लोग बेहद गमजदा व चिन्तित हैं। इस हादसे में साथी मैकेनिक की मौत भी हो गई थी।
बताते चलें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के राम शिरोमणि का 40 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार ट्रक मैकेनिक था और लोधीगंज के समीप कारखाना खोले था। रविवार की रात नौ बजे लोधीगंज ओवर ब्रिज के ऊपर कन्टेनर बिगड़ जाने पर अपने साथी रईस पुत्र मदारबक्श 53 वर्ष निवासी पीरनपुर थाना कोतवाली सदर को साथ लेकर कन्टेनर ठीक कर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार कन्टेनर की टक्कर से खराब कन्टेनर बैक हो गया। जिसकी चपेट में आकर ट्रक मैकेनिक राजेश की घटनास्थल पर मौके पर ही मौत हो गयी थी। रईस गंभीर रूप से घायल हो गया था। जो आज भी जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा है। आईसीयू में भर्ती होने के कारण परिवार वाले बहुत चिंतित है। माली हालत खराब होने के कारण इलाज में भी परेशानी हो रही है। घटना के बाद भाग रहे वाहन चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। घायल की पत्नी हसीना नाज ने पुलिस को तहरीर दी है।
-----------------------------------------------------------------------------------
हाईवे पर हुआ हादसा, महिला के शव पर गुजरे दर्जनों वाहन
टुकड़ों में बिखरा शव, खून से लाल हो गई सड़क
सुबह चार बजे खेतों की ओर जा रही थी महिला
फतेहपुर। जिले में रूह कंपा देने वाली एक घटना सामने आई है। हाईवे पार कर खेत जा रही महिला सड़क हादसे का शिकार हो गई। वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस दौरान हाईवे से गुजर रहे दर्जनों वाहन शव को कुचलते हुए निकल गए। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो शव के बिखरे टुकड़ों से सड़क लाल हो गई।
जानकारी के अनुसार, थरियांव थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव निवासी हरिप्रसाद के कानपुर-प्रयागराज हाईवे के दूसरी तरफ खेत हैं। बताया जा रहा है कि उनकी 46 वर्षीय पत्नी माया देवी मंगलवार को तड़के करीब 4 बजे घर से खेत जाने की बात कहकर निकली थी। इस बीच जैसे ही महिला हाईवे स्थित भरतपुर मोड़ पहुंचकर सड़क पार करने लगी। तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गई। इस हादसे में मौके पर ही माया की मौत हो गई। सुनसान सड़क पर महिला के शव को कई वाहन रौंदते हुए निकल गए। इससे शव के टुकड़े बिखरने से सड़क लाल हो गई। सुबह वॉकिंग और शौंच के लिए निकले ग्रामीण शव की हालत देखकर हैरान रह गए। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, हादसे की जानकारी पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मौके से शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि सड़क हादसे में महिला की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दुर्घटना करने वाले वाहन का पता लगाया जा रहा है।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन की चपेट में आकर पीडब्ल्यूडी मेठ की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के रसूलाबाद रेलवे लाइन पार करते समय मंगलवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आ जाने से पीडब्ल्यूडी में कार्यरत 50 वर्षीय मेठ की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बादलपुर गांव निवासी स्व. धर्म सिंह का पुत्र ओम प्रकाश पीडब्ल्यूडी में मेठ के पद पर कार्यरत था आज सुबह ड्यूटी जाने के लिए घर से निकला। जब वह रसूलाबाद रेलवे लाइन पार करने लगा इसी बीच ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पुत्र आनंद कुमार ने दी है।
----------------------------------------------------------------------------------
मारपीट में घायल वृद्ध की उपचार दौरान मौत
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम शाहपुर में विगत बीस दिन पूर्व मारपीट में घायल 68 वर्षीय वृद्ध की इलाज के दौरान घर पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है।
बताते चलें कि विगत इक्कीस अगस्त को गांव के ही कुछ लोगों ने मामूली विवाद को लेकर वृद्ध छेदीलाल पुत्र मातादीन को बेरहमी से पीटा था। जिसको परिजनों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया था। एक पखवारा इलाज के बाद परिजन वृद्ध को लेकर घर चले गए और वहीं इलाज कर रहे थे। सोमवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ जाने पर परिजन सदर अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------