चार्जिंग के लिए मोबाइल लगाते समय करंट में चिपक कर किशोर की मौत
परिजनों में मचा हड़कंप रो-रो कर बेहाल
बिंदकी फतेहपुर।घर के अंदर चार्जिंग के लिए मोबाइल लगाते समय करंट में चिपक कर किशोर की मौत हो गई हालांकि जीवित रहने की आशा पर भजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की बात परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो रो कर बेहाल हो रहे थे।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कोरवा गांव में शुक्रवार की सुबह घर के अंदर चार्जिंग के लिए मोबाइल लगाते समय सबान उम्र 15 वर्ष पुत्र लल्लू करंट में चिपक गया। करंट में चिपकने के बाद हड़कंप मच गया। जिसके चलते किशोर की मौत हो गई हालांकि जीवित रहने की आशा पर उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की लाया गया जहा पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया परिजन रो-रोकर बेहाल हो रहे थे। मामले की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा कोतवाली बिंदकी पुलिस को दी गई किशोर का शव लेकर परिजन वापस अपने घर चले गए और शव का अंतिम संस्कार कर दिया।