नहर में डूबे बाइक सवार का शव बरामद
फतेहपुर। बकेवर थाना क्षेत्र के देवमई के समीप टूटी नहर पुलिया में दो दिन पूर्व बाइक सवार दो लोग गिर गए थे। जिसमें एक ने किसी तरह अपनी जान बचा ली थी। दूसरा डूब गया था जिसका शव आज अमलोहना पुल के समीप नहर से बरामद हुआ है।
जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव निवासी रवि उर्फ महेश रैदास पुत्र रामसजीवन रैदास अपने मित्र अमरपाल के साथ बाइक से दो दिन पूर्व उसकी ससुराल जा रहा था। जैसे ही ये लोग देवमई पुलिया के समीप पहुंचे तभी अचानक बाइक सहित दोनों नहर में गिर गए। अमरपाल ने किसी तरह अपनी जान बचा ली लेकिन रवि डूब गया। उधर घटना की सूचना पाकर नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लेने के बाद सर्च आपरेशन शुरू करवाया। लखनऊ से आई एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन की, लेकिन शव नहीं मिल सका। आज सुबह अमलोहना नहर पुल के समीप शव को बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
वृद्धाश्रम में वृद्ध की संदिग्ध मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के मवइया वृद्धाश्रम में बुधवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के कसेरूवा गांव निवासी रामसजीवन गुप्ता का पुत्र नरेश मवइया स्थित वृद्धाश्रम में रहता था। बताते हैं कि बुधवार की शाम उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। उधर आश्रम की वार्डेन की इसकी सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के कोराई गांव निवासी राधेलाल का 24 वर्षीय पुत्र राहुल बाइक से कहीं जा रहा था। जब वह गाजीपुर थाना क्षेत्र के सरौली के समीप पहुंचा तभी पिकअप की चपेट में आ जाने से घायल हो गया। इसी प्रकार कोतवाली क्षेत्र के सनगांव निवासी बैजनाथ साहू का 28 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र अपने रिश्तेदार अमित पुत्र बृजेश 22 वर्ष निवासी टीकर थाना असोथर के साथ बुधवार की रात कहीं जा रहा था। तभी सनगांव मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों घायल हो गए। जबकि राधानगर थाना क्षेत्र के फुलवामऊ गांव निवासी स्व. चेला का 41 वर्षीय पुत्र बिंदा दोना पत्तल की फेरी लगाकर बेंचता है। आज सुबह फेरी के दौरान जब वह नऊवाबाग एनएच-2 पर पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रहे चार पहिया ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
------------------------------------------------------------------------------------