आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक
आयुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक


बाँदा, आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में मण्डलीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में आयुक्त ने मण्डलीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस प्रकरणों का निस्तारण स्थलीय निरीक्षण करते हुए तथा शिकायतकर्ता से संम्पर्क करते हुए शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता के किया जाए। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में भी गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने राशन कार्डों के ई-केवाईसी जो अवशेष रह गये हैं, उनका अभियान चलाकर कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एक्सपे्रस वे के किनारे एवं सड़कों के किनारे गाॅवों में कोई भी गौवंश विचरण करते हुए नही मिले, इसके लिए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने मण्डल के सभी जिला अस्पतालों में जहां पर मरीजों की भीड अधिक रहती है वहां पर एक-एक अलग काउन्टर पर्चा बनवाने एवं दवा वितरण करने हेतु खोले जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मण्डलीय सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यालयों को ई-आॅफिस किये जाने हेतु आवश्यक व्यवस्था करते हुए पूर्ण करें। उन्होंने प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना एवं पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पीएम सूर्य घर योजना के अन्तर्गत रजिस्टेªशन बढायें तथा योजना में जनपद बाॅदा एवं हमीरपुर में प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना में जिन किसानों की ई-केवाईसी किया जाना शेष रह गया है, उसको पन्द्रह दिनों में पूरा कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सोलर लाइटों के जलने की चेकिंग कराये जाने तथा विद्युत आपूर्ति निर्धारित अवधि के अनुसार किये जाने हेतु जनपद बाॅदा में सुधार किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन गरीब लोगों के मकान कच्चे व खराब स्थिति में हैं, ऐसे पात्र लोगों को चिन्हित कर योजना का लाभ दिलाया जाए।
आयुक्त ने सड़़क तथा सेतुओं के निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए लोक निर्माण विभाग एवं सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि नई सड़कों का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ कर अक्टूबर माह में पूर्ण कराया जाए तथा सभी सड़कों की मरम्मत का कार्य भी 10 अक्टूबर तक पूर्ण किया जाए। उन्होंने सेतु निगम के अधिकारियों को सेतुओं का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ किये जाने के निर्देश दिये। निराश्रित गौवंश संरक्षण के लिए उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशालाओं का निरीक्षण कर वहां पर गौवंशों हेतु आवश्यक व्यवस्थायें कराते हुए गौशालाओं में कीचड आदि न रहने पाये तथा गौवंशों को सुरक्षित रखने के लिए प्रत्येक गौशाला में केयर टेकर की हर समय उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने महोबा एवं चित्रकूट में गौवंश संरक्षण गौशालाओं में कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने 15 वें वित्त आयोग एवं 5वें राज्य वित्त आयोग कार्य की समीक्षा करते हुए जनपद चित्रकूट में कार्यों में तेज गति से प्रगति लाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने एसवीएम जी फेस-2 में व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण कार्य में हमीरपुर एवं बाॅदा में कार्यों को तेज गति से कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अवशेष आरआरसी केन्द्रों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने मध्यान भोजन योजना एवं प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में वृद्धि किये जाने के सम्बन्ध में समस्त बेसिक शिक्षा एवं खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए शिक्षा की गुणवत्ता एवं छात्रों की उपस्थित में वृद्धि लायी जाए। उन्होंनेे जेएनआरएलएम में समूहों को बैंक क्रेडिट लिंकेज किये जाने के सम्बन्ध में ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों से अवशेष समूहों को लिंकेज कराये जाने के निर्देश दिये तथा बीसी सखी योजना में हमीरपुर व बाॅदा में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। जल जीवन मिशन हर घर नल जल योजना के अन्तर्गत जिन गाँवों में कनेक्शन दिये गये हैं, वहां पर जलापूर्ति निश्चित रूप से समय के अनुसार करायी जाए तथा सभी अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करायें। उन्होंने खोदी गयी सभी सड़कों को तत्काल गुुणवत्तायुक्त मरम्मत कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा करते हुए किसानों को समय से बीज वितरण कराये जाने, फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार व किसानों को इससे होने वाले लाभ की जानकारी बैंकों एवं ब्लॉक स्तर से प्रदान करने के निर्देश दिए।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र