दहेज हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार करके भेजा न्यायालय
संवाददाता।असोथर थाना क्षेत्र के बेसडी गांव में 2 दिन पहले निधि उम्र करीब 23 वर्ष पत्नी प्रशांत शुक्ल की फांसी लगने से मौत हो गई थी नामजद आरोपित निधि के पति प्रशांत शुक्ल कों पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया है घटना की विवेचना क्षेत्राधिकारी थरियांव द्वारा की जा रही है निधी के पिता अरविंद तिवारी निवासी परसाद तारा थाना गाजीपुर ने दामाद प्रशांत शुक्ल जेठ जेठानी सहित पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था अपाचे मोटरसाइकिल कि मांग कों लेकर निधी का उत्पीडन किया जा रहा था अंततः दहेज कि कीमत जान देकर चुकानी पड़ी आरोपी प्रशांत को पुलिस ने बेसडी गांव से गिरफ्तार किया है टीम में दरोगा शशिकांत यादव प्रमुख रहे।