बांदा पुलिस द्वारा ओवर स्पीडिंग व ड्रिंक एण्ड ड्राइव के विरुद्ध चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
बांदा पुलिस द्वारा ओवर स्पीडिंग व ड्रिंक एण्ड ड्राइव के विरुद्ध चलाया गया सघन चेकिंग अभियान



बाँदा - बांदा पुलिस द्वारा ओवर स्पीडिंग व ड्रिंक एण्ड ड्राइव के विरुद्ध चलाया गया सघन चेकिंग अभियान । अभियान के दौरान 06 ओवर स्पीडिंग वाहनों, 08 ड्रिंक एण्ड ड्राइव वाहनों सहित कुल 125 वाहनों का चालान करते हुए 01 लाख 20 हजार रुपये का किया गया जुर्माना 
पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में लोगों को यातायात नियमों को प्रति जागरुक करने तथा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.09.2024 को यातायात पुलिस द्वारा जनपद के मुख्य मार्गों व चौराहों पर ओवर स्पीडिंग, ड्रिंक एण्ड ड्राइव, दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने व वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले आदि के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया गया । अभियान में स्पीडगन (स्पीड डिटेक्टर कैमरों) का प्रयोग करते हुए  ओवर स्पीडिंग करने वाले 06 वाहनों का चालान किया गया । अभियान के क्रम में ड्रिंक एण्ड ड्राइव करने वाले 08 वाहन चालकों का भी चालान किया गया । इस दौरान दोपहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठाने व वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करने वाले वाहनों का भी चालान किया गया । अभियान में कुल 125 वाहनों का चालान करते हुए कुल 01 लाख 20 हजार रुपये का जुर्माना किया गया ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र