भारत की बेटी शहजादी को न्याय दिलाने हेतु प्रयास जारी है - ए एस नोमानी
बाँदा - बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी आज दिनांक 17 सितम्बर 2024 को दिल्ली में राष्ट्रीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम डॉक्टर उमर अहमद इलियासी साहब से मिलकर भारत की बेटी शहजादी को न्याय दिलाने हेतु वार्ता की गई, जिसमें आदरणीय इमाम साहब ने कहा है कि इस गंभीर चर्चित मुद्दे पर देश के सभी नागरिक चिंतित हैं, और उम्मीद है कि माननीय प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री भारत की बेटी शहजादी को जरूर भारत वापस लाएंगे, और हम लोग लगातार इस प्रकरण में दुबई के शैख / बादशाह से भी बात कर रहे हैं, और सरकार से भी लगातार बातें हो रही है, पूरी उम्मीद है कि 21 तारीख से पहले पहले शहजादी को इंसाफ मिल जाएगा!
इस मौके पर बुंदेलखंड इंसाफ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ए एस नोमानी ने यह भी कहा है कि माननीय विदेश मंत्री जी के कार्यालय में निजी सचिव श्री विनय जी से भी वार्ता हुई,जिसमें कहा गया है कि विदेश मंत्रालय के उच्च अधिकारी लगातार दुबई सरकार के संपर्क में है,
आगे ए एस नोमानी ने यह भी कहा है कि जब तक शहजादी को इंसाफ नहीं मिलेगा,उस वक्त तक हम लोग दिल्ली में ही डेरा जमाएं रहेंगे, और सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाते रहेंगे,ताकि भारत के निर्दोष बेटी शहजादी को 21 सितंबर को होने वाली फांसी टल जाए, और इस निर्दोष को न्याय मिल जाए, जिस से कि हमारे देश की जीत हो सके,
इस मौके पर भाजपा समर्थक संगठन राष्ट्रीय एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनवर मोहम्मद फारूकी भी मौजूद रहे!