कन्हैया के जन्मोत्सव में खूब झूमे फतेहपुर के श्रद्धालु
केदारधाम में खागा, फतेहपुर के भक्तों का रेला,सरकंडी प्रधान कि कथा में सोमवार को सात बसों से पहुंचें साढ़े चार सौ भक्त
श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के मधुर भजन,सोहर,गीतों से पूरा पंडाल झूमने लगा
फतेहपुर।श्रीमद् भागवत कथा में
आज अत्याचारी राजा कंस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव उनकी बाल लीलाओं कि मार्मिक व्याख्या की गयी।
उत्तराखंड कि तपो भूमि में नर नारायण पर्वत के मध्य अलकनंदा नदी तट पर स्थित बाबा श्री बदरी केदार नाथ धाम में भागवत महापुराण का आयोजन जनपद फतेहपुर के भाजपा नेता प्रधान सरकंडी संतोष द्विबेदी के द्वारा किया गया है एक ट्रक रशद सामग्री के साथ दस गाड़ियों से गत सप्ताह पहुंचे थे,देव भूमि के धार्मिक महाकुंभ में सैकड़ो भक्तों में अध्यात्म उमड़ रहा है आचार्य सुभाष चंद्र जी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म,लीलाओं की संगीतमयीअभिनय पूर्ण कथा सुनाकर श्रद्धालुओं
को भाव विभोर कर दिये बाल व्यास जी के अनुसार जनपद फतेहपुर के भक्तों द्वारा यहां पहली बार इतना बड़ा धार्मिक आयोजन किया गया है
यजमान संतोष द्विवेदी ने बताये कि कथा के उपरांत गीत संगीत भजन कीर्तन भंडारा का क्रम जारी रहेगा इसके पहले वृक्षारोपण गौवंश पूजन गुरु दक्षिणा कलश शोभा यात्रा के कार्यक्रम किए गए हैं।
श्री कृष्ण के बालरुप का अभिनय वैभव द्वेदी के पुत्र प्रथम जी ने किया,प्रमुख यजमान राजेश मिश्रा,रामलखन द्विवेदी मयंक द्विवेदी पुष्पा द्विबेदी भाजयुमो के जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा उपाध्यक्ष वैभव द्विवेदी पुत्तन तिवारी बिमलेश पांडेय गौरव अग्रहरी अभय जोशी महेंद्र मौर्या रुद्र कश्यप तुषार सिंह रहे ।