जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुरवल में लगाई जनचौपाल, किया गौशाला का निरीक्षण
बाँदा - आज दिनांक-18 सितम्बर 2024 को जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने बबेरू की मुरवल ग्रामसभा में जनचौपाल का आयोजन किया। सरकार की चल रही
जनकल्याणकारी योजनाओं को जानकारी लोगों को दी। साथ ही मौजूद अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामवासियों में जनचौपाल को लेकर उत्साह देखने को मिला। मुरवल के जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह ने भी लोगों से उनकी समस्यायें सुनी।
जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने मुरवल में तालाब के निकट बस्ती, जिनका घर से
निकलना मुश्किल था वहां मौके पर तहसीलदार, कानूनगो को ले जाकर समस्या का निदान
करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही अध्यक्ष जी ने गौशाला का निरीक्षण किया व खण्ड
विकास अधिकारी को बेहतर संचालन हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य
मुरवल भरत सिंह, जिला पंचायत सदस्य नीरज प्रजापति, कमलेश साहू, सुमनलता
पटेल जी, राजकुमारी, ब्लाक प्रमुख बबेरू रमाकान्त पटेल जी, तहसील बबेरू, खण्ड
विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, एडीओ पंचायत, एडीओ एसी, चौकी इंचार्ज मुरवल,
कानूनगो, लेखपाल सहित शासन प्रशासन सहित सैकडों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद
रहे ।