जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुरवल में लगाई जनचौपाल, किया गौशाला का निरीक्षण
जिला पंचायत अध्यक्ष ने मुरवल में लगाई जनचौपाल, किया गौशाला का निरीक्षण



बाँदा -  आज दिनांक-18 सितम्बर 2024 को जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने बबेरू की मुरवल ग्रामसभा में जनचौपाल का आयोजन किया। सरकार की चल रही
जनकल्याणकारी योजनाओं को जानकारी लोगों को दी। साथ ही मौजूद अधिकारियों ने भी अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामवासियों में जनचौपाल को लेकर उत्साह देखने को मिला। मुरवल के जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह ने भी लोगों से उनकी समस्यायें सुनी।
जिला पंचायत अध्यक्ष जी ने मुरवल में तालाब के निकट बस्ती, जिनका घर से
निकलना मुश्किल था वहां मौके पर तहसीलदार, कानूनगो को ले जाकर समस्या का निदान
करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही अध्यक्ष जी ने गौशाला का निरीक्षण किया व खण्ड
विकास अधिकारी को बेहतर संचालन हेतु निर्देशित किया। बैठक में जिला पंचायत सदस्य
मुरवल भरत सिंह, जिला पंचायत सदस्य नीरज प्रजापति, कमलेश साहू, सुमनलता
पटेल जी, राजकुमारी, ब्लाक प्रमुख बबेरू रमाकान्त पटेल जी, तहसील बबेरू, खण्ड
विकास अधिकारी, नायब तहसीलदार, एडीओ पंचायत, एडीओ एसी, चौकी इंचार्ज मुरवल,
कानूनगो, लेखपाल सहित शासन प्रशासन सहित सैकडों की संख्या में ग्रामवासी मौजूद
रहे ।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र