बुलंदशहर के नरौरा डैम से छोड़े जा रहे पानी से गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से पार
बुलंदशहर के नरौरा डैम से छोड़े जा रहे पानी से गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से पार

भिटौरा केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर यानी 3 फुट ऊपर पहुंचा पानी

गंगा नदी के किनारे बसे गांव के किसानों की हजारों बीघा फसल हुई जलमग्न

भिटौरा में गंगा का जलस्तर 101.210 मी० पहुंचा

हुसैनगंज फतेहपुर। करीब 5 दिनों से गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से नदी के किनारे बसे गांव के किसानों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं! किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है! आपको बताते चलें कि गत पांच दिनों से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, नदी के किनारे बसे गांव के किसानों की कटरी में बोई गई फैसले जलमग्न हो गई हैं! किसी तरह से किसान सूद ब्याज का पैसा लेकर फसले बोई थी, जो अब पानी में पूरी तरह से डूब कर बर्बाद हो गई है! मालूम हो कि बुलंदशहर के नरौरा बांध के ओवरफ्लो हो जाने के कारण लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी के किनारे बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं! केंद्रीय जल आयोग भिटौरा के साइड इंचार्ज महंत राम के मुताबिक आज रविवार देर शाम 4:00 बजे गंगा का जलस्तर 101.210 मीटर तक पहुंच गया! जो खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर यानी 3 फीट ऊपर पानी बह रहा है! जबकि डेंजर लेवल 100.860 मीटर पर है! लगातार नदी में पानी बढ़ने से किसानों की बोई गई फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है! नदी के किनारे कटरी में खेतों के ऊपर अब नाव चल रही है! नदी किनारे बसे गांव महेवा,लोधौरा, सिहार, रामपुर,रामशाला, गढ़ी फिरोजपुर कटरी, सेनपुर कटरी मातिनपुर सहित कई गांव के किसानों की हजारों बीघा फसल जलमग्न होकर खराब हो गई, महेवा गांव के दिनेश, गोरेलाल, बिट्टन, रामलाल, तेज सिंह आदि ने बताया कि हम लोगों ने सूद ब्याज की रकम लाकर फसले बोई थी लेकिन अब पानी बढ़ने से शकरकंद, धान, तिल्ली, परवल आदि की फसल बोई थी लेकिन अब पानी में डूब कर खराब हो गई! क्षेत्र के किसानों ने बर्बाद हुई फसल का सरकार से मुआवजा की मांग की है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
यूपी में खत्म होगी कोटेदारी व्यवस्था, कोटेदार कोई दूसरा व्यवसाय कर लें: योगी आदित्यनाथ
चित्र
विवादित स्थल पर बढ़ी चौकसी, एसपी ने दिया सख्त निर्देश
चित्र
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय जसपुरा की छात्राओं ने विद्यालय स्टाफ पर लगाए गंभीर आरोप
चित्र
रास्ता खराब होने की वजह से गांव की लड़कियों के नहीं होते रिश्ते
चित्र
फर्जी पुलिस बनकर करते थे लूट पुलिस की मुठभेड़ में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
चित्र