बुलंदशहर के नरौरा डैम से छोड़े जा रहे पानी से गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से पार
बुलंदशहर के नरौरा डैम से छोड़े जा रहे पानी से गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से पार

भिटौरा केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर यानी 3 फुट ऊपर पहुंचा पानी

गंगा नदी के किनारे बसे गांव के किसानों की हजारों बीघा फसल हुई जलमग्न

भिटौरा में गंगा का जलस्तर 101.210 मी० पहुंचा

हुसैनगंज फतेहपुर। करीब 5 दिनों से गंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से नदी के किनारे बसे गांव के किसानों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं! किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया है! आपको बताते चलें कि गत पांच दिनों से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं, नदी के किनारे बसे गांव के किसानों की कटरी में बोई गई फैसले जलमग्न हो गई हैं! किसी तरह से किसान सूद ब्याज का पैसा लेकर फसले बोई थी, जो अब पानी में पूरी तरह से डूब कर बर्बाद हो गई है! मालूम हो कि बुलंदशहर के नरौरा बांध के ओवरफ्लो हो जाने के कारण लगातार पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी के किनारे बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं! केंद्रीय जल आयोग भिटौरा के साइड इंचार्ज महंत राम के मुताबिक आज रविवार देर शाम 4:00 बजे गंगा का जलस्तर 101.210 मीटर तक पहुंच गया! जो खतरे के निशान से 36 सेंटीमीटर यानी 3 फीट ऊपर पानी बह रहा है! जबकि डेंजर लेवल 100.860 मीटर पर है! लगातार नदी में पानी बढ़ने से किसानों की बोई गई फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है! नदी के किनारे कटरी में खेतों के ऊपर अब नाव चल रही है! नदी किनारे बसे गांव महेवा,लोधौरा, सिहार, रामपुर,रामशाला, गढ़ी फिरोजपुर कटरी, सेनपुर कटरी मातिनपुर सहित कई गांव के किसानों की हजारों बीघा फसल जलमग्न होकर खराब हो गई, महेवा गांव के दिनेश, गोरेलाल, बिट्टन, रामलाल, तेज सिंह आदि ने बताया कि हम लोगों ने सूद ब्याज की रकम लाकर फसले बोई थी लेकिन अब पानी बढ़ने से शकरकंद, धान, तिल्ली, परवल आदि की फसल बोई थी लेकिन अब पानी में डूब कर खराब हो गई! क्षेत्र के किसानों ने बर्बाद हुई फसल का सरकार से मुआवजा की मांग की है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र