अमर शहीद उदयभान सिंह के स्मारक का उद्घाटन कर किया याद
बांदा - जनपद में रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने विकासखंड कमासिन के ग्राम पंचायत औदहा में वीर सपूत उदयभान सिंह के स्मारक का उद्घाटन किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल ने कहा कि ग्राम पंचायत औदाहा शहीद उदयभान सिंह जी का पैतृक गांव है और यह हमारा परम सौभाग्य है कि जिसने मां भारती की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है आज उनके स्मारक का उद्घाटन करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि सन 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में वीर सपूत उदयभान सिंह ने मां भारती के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए और मां भारती के लिए हम सबको अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। वीर सपूत अमर शहीद उदयभान सिंह हम सबके लिए एक प्रेरणाश्रोत हैं। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष के साथ बबेरू तहसीलदार , सोहन सिंह,तमाम ग्रामीण लोग भी मौजूद रहे।