अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के चौडगरा एनएच-2 में सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के गांव बड़ागांव रसूलाबाद निवासी अवधेश कुमार त्रिवेदी का पुत्र आकाश त्रिवेदी कल्यानपुर थाने के अंतर्गत काम के सिलसिले से आया था। बताते हैं कि चौडगरा के समीप जब वह सड़क पार करने लगा तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता अवधेश कुमार ने बताया कि उसका पुत्र रनिया में काम करता था और मालिक के काम के सिलसिले में फतेहपुर आया था तभी यह हादसा हो गया।
-----------------------------------------------------------------------------------
दो अज्ञात शव की हुई शिनाख्त
फतेहपुर। जिले के अलग-अलग स्थानों से मिले दो अज्ञात शवों की शिनाख्त परिजनों ने की है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया है। बताते चलें कि बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सरकंडी नहर पुलिया माइनर से तीन दिन पूर्व मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त मृतक के परिजनों ने गौरव तिवारी पुत्र सुरेश कुमार तिवारी 40 वर्ष निवासी 698 बी ब्लाक पनकी जनपद कानपुर नगर के रूप में की। परिजनों के अनुसार गौरव तिवारी रिश्तेदारी में जा रहा था। तभी घटना घट गई। इसी तरह चार दिन पूर्व ललौली थाना क्षेत्र के बहुआ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 25 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई थी। जिसकी शिनाख्त परिजनों ने अजय पुत्र श्रीचन्द्र निवासी कस्बा बहुआ थाना ललौली के रूप में की गई। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक की बहन बेबी ने बताया कि घटना 25 सितंबर को हुई थी। परिजन खोजबीन कर रहे थे। इसी बीच मोबाइल में जब भाई की फोटो आई तब उन्हें घटना की जानकारी हुई।
----------------------------------------------------------------------------------
युवक को अगवा कर पीटा, घर के बाहर छोड़ भागे हमलावर
- थाना पुलिस ने पीड़ित को भगाया, अस्पताल मंे भर्ती
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सांई में तीन दिन पूर्व जमीनी विवाद को लेकर परिवार के ही कुछ लोगों ने 35 वर्षीय युवक को अगवा करके मारपीट कर बेहोशी हालत में शनिवार की रात घर के बाहर फेंक दिया था। पीड़ित परिवार थाने पहुंचा तो पुलिस ने डांट-डपट कर भगा दिया। घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सांई गांव निवासी स्व. गंगादीन का पुत्र मनोज को 27 सितंबर की शाम परिवार के ही कल्लू पुत्र रामलाल, अनिल, राजू एवं दो अन्य लोगों ने अगवा कर लिया और उसे ले जाकर दो दिनों तक मारापीटा। बेहोशी की हालत में शनिवार की रात घर के बाहर छोड़कर भाग निकले। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो घर वाले उसे लेकर थाने पहुंचे। जहां पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाए पीड़ित को ही डांट-डपट कर भगा दिया। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल आए। जहां उसका इलाज चल रहा है। घर वालों का कहना है कि वह लोग चालीस वर्षों से घर में रह रहे हैं। कल्लू व उसका परिवार घर को हथियाना चाह रहा है। कई बार थाने जाकर इसकी शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते आए दिन कल्लू व उसके घर वाले जान से मारने की धमकी देते हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
छप्पर गिरने से मां-बेटी घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम उमरपुर में रविवार की सुबह बारिश के दौरान छप्पर गिरने से मां-बेटी घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार उमरपुर गांव निवासी धर्मपाल की 17 वर्षीय पुत्री प्रीति अपनी 38 वर्षीय मां ननकी देवी के साथ घर के बाहर बने छप्पर के नीचे बैठी थी। तभी बारिश के दौरान अचानक छप्पर भर-भराकर उनके ऊपर गिर गया। जिससे मां-बेटी मलबे में दबकर घायल हो गई। परिजन व आस-पास के लोगों ने मलबा हटाकर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पुत्री की हालत गंभीर बनी है।
-----------------------------------------------------------------------------------