ट्रैक्टर ने अधेड को रौदा मौत
ट्रैक्टर ने अधेड को रौदा मौत

फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रघुराजपुर में शनिवार की रात निमंत्रण से पैदल घर वापस आ रहे 48 वर्षीय अधेड को पीछे से आ रहे टैªक्टर ने रौद दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रारी गांव निवासी भैरोदीन उर्फ भोदू का पुत्र देवदत्त यादव शनिवार की रात आठ बजे रघुराजपुर ननकई के यहा निमंत्रण में गया था वापस लौटते समय जब वह कुछ दूर पहुचा तो तभी खखरेरू थाना क्षेत्र के भदौहा गांव निवासी अनिल टैªक्टर लेकर आ रहा था तभी पैदल जा रहे देवदत्त को रौद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया वही पुलिस ने चालक को वाहन सहित हिरासत में ले लिया है मृतक अपने पीछे पत्नी मंजू देवी व चार पुत्री व एक पुत्र छोड गया है।  
---------------------------------------------------------------------------------
कोचिंग पढने निकली छात्रा का हत्यायुक्त शव बाईपास से बरामद
फतेहपुर। घर से कोचिंग पढने निकली 15 वर्षीय छात्रा का हत्यायुक्त शव बिन्दकी बाईपास के समीप राहगीरो की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया है। वही घटना की सूचना पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, सीओ बिन्दकी, कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुच गयी। घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का जल्द से जल्द खुल्लासा करने के निर्देश दिये है। मृतका के चाचा ने कोतवाली में अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली के मोहल्ला जहानपुर निवासी स्व0 दिलशाद की पुत्री अफसरा जो कक्षा दस की छात्रा थी और नेहरू इंटर कालेज बिदकी में पढती थी। साथ ही मोहल्ले में ही वह चार से पांच राजेश के यहा कोचिंग पढती थी वही पंाच से छः नदीम के यहा कोचिंग जाती थी। शाम चार बजे वह कोचिंग के लिए घर से निकली उसके बाद वह वापस नही आई परिजनो ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई सुराग नही लगा जिस पर अफसरा के चाचा ने कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर दी। रविवार की सुबह बिंदकी बाईपास के समीप राहगीरो ने लडकी का शव देख इसकी जानकारी क्षेत्रीय पुलिस को दी। जिस पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुचे जहा घरवालो ने पुत्री का शव देखते ही बदहवास हो गये। वही घटना की सूचना पाते ही अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, क्षेत्राधिकारी बिंदकी बीर सिंह व कोतवाली प्रभारी सहित भारी पुलिस मौके पर पहुची जहा घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ने जल्द से जल्द घटना का खुल्लासा करनेे के निर्देश दिये है। मृतका के चाचा रियाज ने अज्ञात लोगो के खिलाफ तहरीर दी है।
---------------------------------------------------------------------------------
महिला ने खाया जहर
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्रांम परिहारन का डेरा में रविवार की सुबह पति से लड तीस वर्षीय महिला ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार परिहारन का डेरा निवासी दुर्गेश की पत्नी सरिता देवी का आज सुबह अपने पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिससे उसने जहर खा लिया कुछ समय बाद जब उसकी हालत विगडने लगी तो परिजनो ने उसे तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
---------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र